नई दिल्ली: चेन्नई में एक दंपति ने मिलकर बड़ा काम किया है। उन्होंने सिर्फ 2,000 रुपये से शुरुआत करके बड़ा स्नैक का कारोबार खड़ा कर दिया है। इस कारोबार का नाम है 'स्वीट करम कॉफी'। साल 2015 में नलिनी पार्थिबन और आनंद भारद्वाज ने अपने घर से ही पारंपरिक स्नैक्स बनाना शुरू किया था। 2022 तक उनकी कंपनी मिलियन-डॉलर की बन गई। हाल ही में उन्हें फायरसाइड वेंचर्स से 12.5 करोड़ रुपये (15 लाख डॉलर) की फंडिंग भी मिली है। नलिनी और आनंद की कहानी दिखाती है कि कैसे मेहनत और लगन से कोई भी बड़ा मुकाम हासिल कर सकता है। आइए, यहां नलिनी पार्थिबन और आनंद भारद्वाज की सफलता के सफर के बारे में जानते हैं।
What's Your Reaction?
admin 
