बीजेपी में चल रही आपसी कलह से हो सकता है पार्टी को नुक्सान

Feb 6, 2025 - 13:12
 0  2
बीजेपी में चल रही आपसी कलह से हो सकता है पार्टी को नुक्सान

दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे पर सबकी नजरे टिकी हुई है  8 फरवरी को इसका परिणाम आएगा उसके बाद ही पता चलेगा की दिल्ली पर किसकी हुकूमत होगी. लेकिन एग्जिट पोल की अगर बात की जाये तो साफ़ है कि दिल्ली में किसकी सरकार बनेगी. एग्जिट पोल की मानें तो कांग्रेस इस बार फिर से दिल्ली में साफ होने की कगार पर है. हालांकि, दिल्ली से 2400 किलोमीटर दूर कांग्रेस बड़ा खेल करने की फिराक में है. तो वही मणिपुर में भाजपा की अंदरूनी कलह सामने आई है. इस बीच कांग्रेस कुछ बड़ा खेल कर सकती है. मुख्यमंत्री बीरेन के लिए विधानसभा सत्र तूफानी होने के आसार हैं. माना जा रहा है कि कांग्रेस मुख्यमंत्री बीरेन सिंह के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी में है. दरअसल, मणिपुर विधानसभा सत्र से पहले भाजपा  विधायकों में नाराजगी फिर से सामने आई है. इस बीच मुख्यमंत्री बीरेन सिंह बुधवार को दिल्ली के लिए रवाना हो गए. मुख्यमंत्री बीरेन सिंह की दिल्ली यात्रा ऐसे वक्त में आई है, जब राज्य के ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्री वाई खेमचंद सिंह तुरंत दिल्ली पहुंचे थे. दररअसल, खेमचंद मुख्यमंत्री बीरेन सिंह के आलोचक माने जाते हैं. ख़बरों की मने तो पिछले सप्ताह मणिपुर विधानसभा अध्यक्ष और भाजपा नेता सत्यब्रत सिंह ने भी दिल्ली में मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी.

आपको बता दे कि मणिपुर विधानसभा का सत्र 10 फरवरी से शुरू हो रहा है. उससे पहले राज्य के कई भाजपा नेता सीएम बीरेन सिंह से नाखुश नजर आ रहे हैं. यही वजह है कि बीरेन सिंह के विरोधी गुट वाले भाजपा नेताओं ने फिर से पार्टी नेतृत्व पर दबाव बनाना शुरू कर दिया है.  मणिपुर हिंसा मामले को जिस तरह से हैंडल किया गया, उससे खुद भाजपा का एक गुट नाराज है. एक असंतुष्ट भाजपा विधायक के मुताबिक, पिछले दो सालों से न तो राज्य के नेतृत्व और न ही केंद्र ने शांति के लिए कोई रोडमैप तैयार किया है. वे केवल यह कहकर ध्यान भटका रहे हैं कि ‘हम सीमा को सील कर देंगे’,भाजपा में यह उथल-पुथल इसलिए चल रही है क्योंकि 3 मई, 2023 से मणिपुर में मैतेई और कुकी समुदाय के के बीच संघर्ष चल रहा है. इसमें 250 से ज्यादा लोग मारे गए हैं और हजारों लोग बेघर हुए हैं. अब ऐसे में कांग्रेस अपनी पैनी नजर बनाये हुए है. कांग्रेस के मणिपुर प्रभारी गिरिश चोडाकंर ने बताया कि भाजपा के भीतर आपसी कलह है और 10 से अधिक विधायक मुख्यमंत्री बिरेन के खिलाफ हैं. हमारी राजनीतिक सलाहकार समिति हर स्थिति पर नजर बनाये हुए है.सही समय पर हम  सही कदम उठाएंगे 

Files

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow