'MVA' में सीट शेयरिंग को लेकर कोई मतभेद नहीं : संजय राउत

Oct 21, 2024 - 12:53
 0  0
'MVA' में सीट शेयरिंग को लेकर कोई मतभेद नहीं : संजय राउत

मुंबई: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव का शंखनाद हो गया है। ऐसे में बीजेपी ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। वहीं विपक्षी गठबंधन महाविकास अघाड़ी में अभी तक सीट बंटवारा ही नहीं हो पाया है। इस बीच शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट और कांग्रेस के बीच मतभेद की बात सामने आई। इसका लेकर रविवार को उद्धव ठाकरे ने मातोश्री पर शिवसेना यूबीटी गुट के नेताओं की आपात बैठक बुलाई। वहीं संजय राउत ने पहले कहा था कि अगर अलग फैसला लेने का समय आएगा तो हम लेंगे। इसके बाद से यह चर्चा शुरू हो गई कि क्या शिवसेना यूबीटी 288 सीटों पर चुनाव लड़ेगा। हालांकि अब संजय राउत ने इन सभी चर्चाओं पर पानी फेर दिया और कहा कि हम साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने दावा किया कि सीट बंटवारे को लेकर जो भी सवाल है, उसे आज यानी सोमवार शाम तक सुलझा लिया जाएगा।


संजय राउत ने कहा कि कोई एक हिस्सा किसी का नहीं होता। कोई पार्टी उसे प्रभावित कर सकती है। विदर्भ में एनसीपी शरद पवार गुट की सीटें नगण्य हैं। इसलिए सीट बंटवारे को लेकर उनके साथ कोई विवाद नहीं है। कांग्रेस के साथ भी अगर एक-दो को छोड़ दें तो सीटों को लेकर कोई बड़ा मतभेद नहीं है। इसका कोई रास्ता निकालना होगा। अगर संभव हुआ तो हम जल्द ही तीनों दलों के लिए सीट बंटवारे के फॉर्मूले की घोषणा करेंगे।


राउत ने कहा कि बीजेपी ने पहली लिस्ट घोषित कर दी है। इसका मतलब ये नहीं कि उसने कोई बड़ा तीर मारा है। उसके 99 फीसदी मौजूदा विधायकों के उम्मीदवारी की घोषणा कर दी है। हमने भी अपने विधायकों को हरी झंडी दे दी है। उद्धव ठाकरे ने विधायकों को मातोश्री बुलाकर काम शुरू करने के लिए कह दिया है। यह हमारे काम करने का तरीका है। हम उम्मीदवारों की सूची की घोषणा नहीं कर रहे हैं।


संजय राउत ने यह भी कहा कि शरद पवार के साथ बैठक शिवसेना और शरद पवार के गुट के बीच सीट बंटवारे को लेकर भ्रम को सुलझाने के लिए थी। हमने महाराष्ट्र में सीट बंटवारे पर चर्चा की। राउत ने बताया कि चुनाव से पहले सीटों के बंटवारे को लेकर सहयोगी दलों में इतना गुस्सा, लालच और नाराजगी है, इसे गंभीरता से न लें। आखिर हम मिलकर चुनाव लड़ना चाहते हैं।


कोल्हापुर, रामटेक, अमरावती सीट पर क्या बोले?संजय राउत ने कांग्रेस से कहा कि अगर कोई प्यार से कोल्हापुर, रामटेक, अमरावती जैसी हमारी वाजिब सीटें लेता है और हम उसे दे देते हैं तो हमें भी उसी प्यार से कुछ सीटें मिलनी चाहिए।

Files

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow