पहलवान विनेश फोगाट का आरोप,बृजभूषण मुझे डोपिंग में फंसाने की तैयारी में

सोनीपत। देश की इंटरनेशनल रेसलर विनेश फोगाट ने एक बार बृजभूषण पर आरोप लगाया कि नेशनल ट्रायल्स के दौरान पूर्व ङ्खस्नढ्ढ अध्यक्ष बृजभूषण की टीम उन्हें डोपिंग में फंसने की तैयारी कर रही है। उन्होंने ट्रायल्स के दौरान हंगामा करने के आरोप पर सफाई देते हुए कहा कि मैंने कोई भी हंगामा नहीं किया था, बल्कि कमेटी के सदस्य ही लेट पहुंचे थे।
वे जानबूझकर बात को घूमा रहे हैं और यह साजिश बृजभूषण शरण के कारण हो रही है। विनेश ने गुरुवार को सोनीपत में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन पर नेशनल ट्रायल्स के दौरान हंगामा करने के आरोप लगे थे। ओलिंपिक क्वालिफार के ट्रायल्स में विनेश ने दो वेट कैटेगरी में हिस्सा लिया। वे 53 किलो वर्ग में सेमीफाइनल हार गईं, जबकि 50 किलो में जीत हासिल की।
Files
What's Your Reaction?






