बेंगलुरु में इस समय 50 लाख सालाना की सैलरी भी हैदराबाद के 10 लाख रुपये के बराबर लग रही है। दरअसल, बेंगलुरु में रहने का खर्च बहुत बढ़ गया है। घर का किराया, खाने-पीने का खर्च, ट्रांसपोर्ट का खर्च, सब कुछ महंगा हो गया है। इसलिए लोगों को लगता है कि 50 LPA की सैलरी भी अब उतनी नहीं है जितनी पहले थी।
What's Your Reaction?
admin 
