अशोकनगर में RAMP योजना के अंतर्गत MSME सशक्तिकरण कार्यशाला का आयोजन

May 8, 2025 - 11:20
 0  2
अशोकनगर में RAMP योजना के अंतर्गत MSME सशक्तिकरण कार्यशाला का आयोजन

9 अप्रैल 2025 को अशोकनगर जिले (म.प्र.) में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों (MSME) को प्रतिस्पर्धात्मक बनाने और उनके समग्र विकास को बढ़ावा देने हेतु एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह कार्यशाला रेज़िंग एंड एक्सलेरेटिंग MSME परफॉर्मेंस (RAMP) योजना के अंतर्गत राज्य नोडल एजेंसी मध्य प्रदेश लघु उद्योग निगम लिमिटेड (MPLUN) द्वारा आयोजित की गई।

कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य ज़ेड (Zero Defect Zero Effect) योजना और MSME कॉम्पटीटिव लीन स्कीम (MCLS) के बारे में जागरूकता फैलाना था, ताकि उद्यमी अपने व्यवसायों को अधिक गुणवत्तापूर्ण और प्रतिस्पर्धी बना सकें।

इस कार्यक्रम की शुरुआत जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र, अशोकनगर के महाप्रबंधक श्री सत्येन्द्र लोधा के स्वागत भाषण से हुई। उन्होंने RAMP योजना की उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए स्थानीय MSME उद्यमियों को इस योजना के लाभों से अवगत कराया। साथ ही, उन्होंने उद्यमियों को RAMP के तहत प्रस्तावित एक्सपोज़र विज़िट, कौशल विकास कार्यक्रमों और अन्य सशक्तिकरण पहलों में भागीदारी के लिए प्रेरित किया।

इसके पश्चात, भारतीय गुणवत्ता परिषद (QCI) के विशेषज्ञ श्री राजीव दलेला द्वारा ज़ेड योजना की जानकारी साझा की गई। उन्होंने इस योजना के तहत मिलने वाले लाभों, प्रमाणन प्रक्रिया एवं सरकारी सहयोग पर विस्तार से चर्चा की।

इसके अतिरिक्त, MSME कॉम्पटीटिव लीन स्कीम (MCLS) पर एक तकनीकी सत्र आयोजित किया गया जिसमें बताया गया कि यह योजना उत्पादन क्षमता में वृद्धि, लागत में कमी और कार्यकुशलता में सुधार लाने में कैसे मदद करती है।

कार्यशाला में अशोकनगर जिले के अनेक MSME उद्यमियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और योजनाओं में गहरी रुचि दिखाई। उपस्थित उद्योगपतियों ने अन्य उद्यमियों को भी इन योजनाओं से जुड़ने और अपने व्यवसाय को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने के लिए प्रेरित किया। जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र, अशोकनगर के अधिकारियों एवं विशेषज्ञों ने इस कार्यशाला को MSME क्षेत्र को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow