झाबुआ में धर्म छिपाकर कराई बेटे की शादी:युवती ने थाने में की शिकायत, 20 साल से ईसाई बने परिवार ने हिंदू धर्म अपनाया
आलीराजपुर के झाबुआ में एक हिंदू लड़की की शादी एक महीने पहले एक हिंदू परिवार में हुई थी। शादी के बाद उसे पता चला कि उसका ससुराल पक्ष में पिछले 20 सालों से ईसाई धर्म का पालन कर रहा है। ससुराल वाले नहीं मनाते हिंदू त्योहार लड़की को यह बात तब पता चली जब उसने देखा कि उसके ससुराल वाले हिंदू त्योहारों को नहीं मनाते। उसने ससुराल वालों के गले में क्रॉस का चिन्ह भी देखा। जब लड़की ने इस बारे में पूछा, तो उसके ससुराल वालों ने स्वीकार किया कि वे दो दशकों से ईसाई धर्म का पालन कर रहे हैं। युवती ने झाबुआ थाने में दर्ज कराई शिकायत हिंदू धर्म में आस्था रखने वाली लड़की तुरंत अपने मायके लौट आई। उसने झाबुआ थाने में शिकायत दर्ज कराई और धर्म छिपाने के कारण ससुराल में रहने से इनकार कर दिया। पंचायत में हिंदू धर्म अपनाने के लिए तैयार हुआ परिवार मामले को सुलझाने के लिए समाज ने पंचायत बुलाई। दोनों पक्षों की बात सुनने के बाद, लड़के के परिवार ने दोबारा हिंदू धर्म अपनाने का फैसला किया। उन्होंने सभी हिंदू त्योहार मनाने और रीति-रिवाजों का पालन करने की सहमति दी। पंचायत की मौजूदगी में यह समझौता हुआ और परिवार ने साथ रहने का निर्णय लिया।

What's Your Reaction?






