मिजोरम राज्य विधानसभा चुनावों के लिए मतदान आज

मिजोरम में राज्य विधानसभा चनावों के लिए आज वोट डालेंगे जाएंगे। राज्य में अभी विधानसभा चुनावों में शांतिपूर्वक संपन्न होने की परंपरा रही है। इस बार राज्य विधानसभा की 40 सीटों के लिए सत्ताधारी मिजो नेशनल फ्रंट और कांग्रेस में लड़ाई की उम्मीद की जा रही है। कुछ सीटों पर त्रिकोणीय मुकाबला भी है।
आइजोल: मिजोरम में आज राज्य विधानसभा चुनावों के वोट डाले जाएंगे। पूर्वोत्तर राज्य में मतदान को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच 8.57 लाख से अधिक मतदाता 174 उम्मीदवारों के चुनावी भाग्य का फैसला करेंगे। मिजोरम में सत्ताधारी मिजो नेशनल फ्रंट और जोरम पीपुल्स मूवमेंट और कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय संघर्ष के आसार हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) मधुप व्यास ने कहा कि मिजोरम के सभी 1,276 मतदान केंद्रों पर सुबह सात बजे मतदान शुरू होगा और शाम चार बजे तक जारी रहेगा। मतगणना तीन दिसंबर को होगी। मिजोरम में विधानसभा की कुल 40 सीटें हैं।
शांतिपूर्ण चुनाव का है लक्ष्य व्यास ने कहा कि मिजोरम में देश में सबसे शांतिपूर्ण चुनाव कराने की परंपरा रही है। हमें उम्मीद है कि हम इसे बरकरार रखेंगे। उन्होंने कहा कि 40 सदस्यीय मिजोरम विधानसभा के लिए मतदान से पहले म्यांमा से लगी 510 किलोमीटर लंबी अंतरराष्ट्रीय सीमा और बांग्लादेश से लगी 318 किलोमीटर लंबी सीमा को सील कर दिया गया है। एक और अधिकारी ने कहा कि इनमें से 149 सुदूर मतदान केंद्र हैं, जबकि अंतरराज्यीय एवं अंतरराष्ट्रीय सीमा के आसपास के करीब 30 मतदान केंद्रों को संवेदनशील घोषित किया गया है।
राज्य में अभी मिजो नेशनल फ्रंट के हाथों में है बागडोर
कांग्रेस मिजाेरम से करना चाहती है पूर्वोत्तर में वापसी
8400 सुरक्षा कर्मियों संभालेंगे चुनाव की पूरी व्यवस्था
चुनाव प्रचार खत्म, 7 नवंबर को पड़ेंगे वोट, किन मुद्दों पर रहा जोर, जानें
तीन राज्य से लगी सीमाएं सील मतदान से पहले असम के तीन जिलों, मणिपुर के दो और त्रिपुरा के एक जिले से लगीं अंतर-राज्यीय सीमाएं भी बंद कर दी गई हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) मधुप व्यास के अनुसार ईवीएम लेकर अधिकतर मतदान कर्मी पहले ही अपने संबंधित बूथों पर पहुंच चुके हैं। उन्होंने कहा कि हमारे पास तकनीकी गड़बड़ियों से निपटने के लिए पर्याप्त अतिरिक्त ईवीएम और पर्याप्त इंजीनियर हैं। कानून व्यवस्था की स्थिति पर भी लगातार नजर रखी जा रही है। अधिकारियों ने बताया कि कम से कम 3,000 पुलिस कर्मियों और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के 5,400 कर्मियों को चुनावों के लिए तैनात किया गया है।
चुनाव मैदान में हैं 18 महिला प्रत्याशी चुनाव में 18 महिलाओं समेत कुल 174 उम्मीदवार मैदान में हैं। सत्तारूढ़ मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ), मुख्य विपक्षी दल जोरम पीपुल्स मूवमेंट (जेडपीएम) और कांग्रेस ने सभी 40 सीटों पर उम्मीदवार खड़े किए हैं। भाजपा और नवोदित आम आदमी पार्टी (आप) क्रमशः 23 और 4 सीटों पर चुनाव लड़ रही हैं। 27 निर्दलीय उम्मीदवार मैदान में हैं। कुल मिलाकर, 4,39,026 महिला मतदाताओं समेत 8,57,063 मतदाता मिजोरम विधानसभा चुनाव में अपने मताधिकार के इस्तेमाल के पात्र हैं।
मिजोरम विधानसभा चुनाव के लिए तैनात किए गए एक पुलिसकर्मी की सड़क दुर्घटना में दो पुलिसकर्मियों की मौत हुई , जबकि एक अन्य की बीमारी से मौत हो गई। पुलिस ने कहा कि 36 वर्षीय जेड लालमुआनजुआला अन्य कर्मियों के साथ सुदूर जारुलसूरी गांव में मतदान केंद्र की ओर जा रहे थे, उसी दौरान उनका वाहन लॉन्ग्टलाई जिले में एक ऊंची सड़क से पीछे की ओर फिसल गया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई । एक अन्य घटना में पूर्वी मिजोरम के चम्फाई शहर के एक अस्पताल में बीमारी से एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई।
Files
What's Your Reaction?






