Bhopal : आज से राजधानी में विद्या भारती के अभ्यास वर्ग की होगी शुरुआत, भागवत करेंगे कार्यक्रम का उद्घाटन
विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान का अखिल भारतीय पूर्णकालिक कार्यकर्ता अभ्यास वर्ग सोमवार से शुरू होगा। राजधानी के केरवा डैम रोड स्थित सरस्वती विद्या मंदिर आवासीय विद्यालय, शारदा विहार में 3 से 8 मार्च तक यह वर्ग आयोजित किया जाएगा। रविवार को विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान नई दिल्ली के महामंत्री अवनीश भटनागर ने अभ्यास वर्ग की जानकारी साझा करते हुए बताया कि 3 मार्च को सुबह 10 बजे डिजिटल एवं मैन्युअल प्रदर्शनी का शुभारंभ विद्या भारती के अखिल भारतीय अध्यक्ष डी रामकृष्ण राव, अखिल भारतीय संगठन मंत्री गोविन्द महंत, विश्वास सारंग, मंत्री, खेल एवं युवा कल्याषण, सहकारिता करेंगे।

Vidya Bharati Practice Class : विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान का अखिल भारतीय पूर्णकालिक कार्यकर्ता अभ्यास वर्ग सोमवार से शुरू होगा। राजधानी के केरवा डैम रोड स्थित सरस्वती विद्या मंदिर आवासीय विद्यालय, शारदा विहार में 3 से 8 मार्च तक यह वर्ग आयोजित किया जाएगा। रविवार को विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान नई दिल्ली के महामंत्री अवनीश भटनागर ने अभ्यास वर्ग की जानकारी साझा करते हुए बताया कि 3 मार्च को सुबह 10 बजे डिजिटल एवं मैन्युअल प्रदर्शनी का शुभारंभ विद्या भारती के अखिल भारतीय अध्यक्ष डी रामकृष्ण राव, अखिल भारतीय संगठन मंत्री गोविन्द महंत, विश्वास सारंग, मंत्री, खेल एवं युवा कल्याषण, सहकारिता करेंगे।
कार्यक्रम का उद्घाटन 4 मार्च को सुबह 9 बजे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरसंघचालक डॉ. मोहनराव भागवत करेंगे। 5 मार्च को शाम 7ः15 बजे से पंच परिवर्तन पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। 6 मार्च को ग्राम दर्शन योजना के माध्यम से सभी कार्यकर्ताओं को शारदा विहार आवासीय विद्यालय द्वारा संचालित 40 ग्रामों के संस्कार केंद्रों का भ्रमण कराया जाएगा, जिससे वे समाज में हो रहे सकारात्मक परिवर्तन को प्रत्यक्ष रूप से अनुभव कर सकें। इस अभ्यास वर्ग में एनसीईआरटी, सीबीएसई डायरेक्टर, भाषा भारती अध्यक्ष सहित शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े अधिकारी और 22 विशेषज्ञ सत्रों में शामिल होंगे।
समापन समारोह में सुरेश सोनी होंगे शामिल
8 मार्च को अभ्यास वर्ग का समापन समारोह आयोजित होगा। समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ मार्गदर्शक सुरेश सोनी शामिल होंगे। इस आयोजन में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सह सरकार्यवाह डॉ. कृष्ण गोपाल, विद्या भारती के अखिल भारतीय अध्यक्ष डी रामकृष्ण राव, अखिल भारतीय संगठन मंत्री गोविंद चंद्र महंत, सह संगठन मंत्री यतीन्द्र शर्मा, श्रीराम आरावकर, प्रादेशिक संगठन मंत्री निखिलेश महेश्वरी, मोहनलाल गुप्ता, अध्यक्ष सरस्वती विद्या प्रतिष्ठान, शिरोमणि दुबे, प्रादेशिक सचिव सरस्ववती विद्या प्रतिष्ठान पूरे समय उपस्थित रहेंगे।
एक अच्छा स्किल डेवलपमेंट सेंटर तैयार हो : राव
अखिल भारतीय अध्यक्ष डी. रामकृष्ण राव ने कहा कि देश के सभी जिलों में एक अच्छा स्किल डेवलपमेंट सेंटर तैयार हो। कल्पना यही है कि स्किलिंग बाय स्कूलिंग यानि शिक्षा के साथ निपुणता की व्यवस्था हो। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और डीप टेक्नोलॉजी में हमारे शिक्षक गण दक्ष हों। हमारे पास 1 लाख 6 हजार आचार्य हैं, उनको सशक्त करने के लिए यह अभ्यास वर्ग चला रहे हैं। शिक्षा के क्षेत्र में होने वाले नए परिवर्तन पर प्रशिक्षण लेकर यह जिला स्तर पर भी कार्य करने वाले कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण देंगे। महामंत्री अवनीश भटनागर ने कहा कि सा विद्या या विमुक्तये के ध्येय वाक्य के साथ विद्या भारती लगातार शिक्षा और शिक्षण के विकास में योगदान के लिए प्रयासरत है। कार्यकर्ता विकास की दृष्टि से भी अनेक कार्यक्रम होते हैं। पूर्णकालिक कार्यकर्ता अभ्यास वर्ग इसी श्रृंखला का हिस्सा है। यह वर्ग उन्हें समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने की संगठित और प्रभावी भूमिका निभाने के लिए प्रेरित करेगा। अभ्यास वर्ग में देशभर से 700 से अधिक पूर्णकालिक कार्यकर्ता भाग लेंगे।
9400 से ज्यादा अनौपचारिक शिक्षा केंद्र निःशुल्क
Files
What's Your Reaction?






