मुरैना में RAMP योजना के तहत MSME सशक्तिकरण कार्यशाला का आयोजन |

दिनांक 25 मार्च 2025 को मुरैना जिले (म.प्र.) में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों (MSME) की प्रतिस्पर्धात्मकता बढ़ाने और उन्हें सशक्त बनाने के उद्देश्य से एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई। यह कार्यक्रम रेज़िंग एंड एक्सलेरेटिंग MSME परफॉर्मेंस (RAMP) योजना के अंतर्गत स्टेट नोडल एजेंसी, मध्य प्रदेश लघु उद्योग निगम लिमिटेड (MPLUN) द्वारा संचालित किया गया।
इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य ज़ेड स्कीम और MSME कॉम्पेटिटिव लीन स्कीम (MCLS) के प्रति जागरूकता बढ़ाना था, ताकि स्थानीय उद्यमी इन योजनाओं का लाभ उठाकर अपने व्यवसाय की गुणवत्ता और उत्पादकता में सुधार कर सकें।
कार्यशाला का शुभारंभ जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र, मुरैना के महाप्रबंधक श्री अरविंद माहेश्वरी के स्वागत भाषण से हुआ। उन्होंने RAMP योजना के महत्व पर प्रकाश डालते हुए स्थानीय उद्यमियों को इस योजना से मिलने वाले लाभों की जानकारी दी। उन्होंने उद्यमियों को एक्सपोज़र विजिट, कौशल विकास और RAMP योजना के तहत होने वाले अन्य कार्यक्रमों में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया।
इसके पश्चात, भारतीय गुणवत्ता परिषद (QCI) के विशेषज्ञ श्री राजेश सरवटे ने ज़ेड (Zero Defect Zero Effect) योजना के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की। उन्होंने स्थानीय उद्यमियों को ज़ेड प्रमाणन के फायदों के बारे में विस्तार से बताया और इसके तहत मिलने वाले प्रोत्साहनों की जानकारी दी।
इसके अलावा, राष्ट्रीय उत्पादकता परिषद (NPC) के उप निदेशक श्री कुमुद जेकब लुगुन ने MSME कॉम्पेटिटिव लीन स्कीम (MCLS) पर एक विस्तृत सत्र लिया। उन्होंने बताया कि MCLS योजना को अपनाकर MSME उद्यम अपनी उत्पादन क्षमता, गुणवत्ता और दक्षता में सुधार कर सकते हैं, जिससे उनका व्यवसाय अधिक सुचारू और लाभदायक हो सकता है।
मुरैना जिले के विभिन्न उद्योग संचालकों ने इस कार्यशाला में उत्साहपूर्वक भाग लिया। उन्होंने ज़ेड और लीन स्कीम के प्रति गहरी रुचि दिखाते हुए अन्य उद्यमियों को भी इन योजनाओं से जुड़ने के लिए प्रेरित किया। जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र, मुरैना के अधिकारियों और उद्योग विशेषज्ञों ने इस कार्यशाला को MSME क्षेत्र के विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।
What's Your Reaction?






