Saptahik Love Rashifal, 16 to 22 June 2025 : जून के इस सप्ताह में कलानिधि योग का बेहद प्रभावशाली संयोग बना है। दरअसल इस सप्ताह मेष राशि में शुक्र और चंद्रमा की युति बन रही है। शुक्र और चंद्रमा की युति बनने पर कलानिधि योग निर्मित होता है। ज्योतिष में शु्क्र ग्रह का संबंध प्रेम और आकर्षण से माना जाता है। वहीं चंद्रमा सुख और खुशहाली का प्रतीक है। इन दोनों के योग से बहुत ही प्रभावशाली कलानिधि योग बनेगा। कलानिधि योग के शुभ प्रभाव से मिथुन और धनु सहित 5 राशियों के जीवन में खुशियां आएंगी और लव लाइफ रोमांस से भर जाएगी। तो आइए जानते हैं ऐस्ट्रॉलजर नंदिता पांडे से मेष से मीन तक इस सप्ताह का लव राशिफल।
What's Your Reaction?
admin 
