14 सितम्बर को फिर आ रहे पीएम मोदी

14 सितम्बर को फिर आ रहे पीएम मोदी

चुनावी साल में एक बार फिर पीएम मोदी छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे हैं...14 सितंबर को पीएम मोदी रायगढ़ के कोडतराई में आएंगे...यहां आमसभा से पहले व SECL रेलवे, NTPC के प्रोजेक्ट की आधारशिला रखेंगेपीएम मोदी 14 सितंबर को दोपहर लगभग 3.30 बजे आयेंगे और आधारशिला रखने के बाद आम सभा को संबोधित कर शाम 4.45 को रवाना हो जाएंगे...चुनावी साल में दिग्गजों के बैक टू बैक दौरे काफी अहम माने जा रहे हैं...

Files