वसंत कुंज में परिवार के पांच लोगों ने किया सुसाइड, पिता ने चार बेटियों के साथ खाया जहर

देश की राजधानी दिल्ली से एक दिल दहला देेने वाली घटना सामने आई है। दिल्ली दिल्ली के वसंत इलाके से एक ही परिवार के पांच लोगों आत्महत्या कर ली। यह घटना रंगपुरी गांव की बताई जा रही है। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। इस घटना के बाद इलाके में सनसनी मच गई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।घर से बदबू आने पर पड़ोसियों की थी शिकायत
दिल्ली के वसंत कुंज इलाके के रंगपुरी गांव में एक ही परिवार के पांच लोगों ने जहरीला पदार्थ खाकर जान दे दी। इस घटना का खुलासा शुक्रवार सुबह 10 बजकर 18 मिनट पर हुआ जब पड़ोसियों ने इस की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने फ्लैट का ताला तोड़कर शवों को बाहर निकाला। पड़ोसियों ने बताया कि घर से बेहद तेज बदबू आ रही थी। इसके बाद लोगों ने पुलिस को इसकी खबर दी। पुलिस घर का दरवाजा तोड़कर घुसी तो अंदर का नजारा देखकर सन्न रह गई।
चार दिव्यांग बेटियों के साथ शख्स ने खाया जहर
पुलिस के अनुसार, हीरालाल वसंत कुंज स्थित स्पाइनल इंजरी हॉस्पिटल में काम करता था। घर का मुखिया हीरा लाल (50 साल) अपने परिवार सहित रंगपुरी गांव में किराए के मकान में रहता था। हीरा लाल की पत्नी की पहले मौत हो गई थी। उसके साथ परिवार में नीतू, निशि, नीरू और निधि भी उनके साथ रहती थी। चारों बेटियां विकलांग होने के कारण चलने फिरने में असमर्थ थीं। उस पर बच्चों की देखरेख की जिम्मेदारी थी।
Files
What's Your Reaction?






