400 परिवारों पर 20 लाख जुर्माना खुलेआम कर रहे थे पेयजल बर्बाद

एजेंसी, बेंगलुरु
बेंगलुरु में जल संकट गहरा रहा है लेकिन शायद लोग इस तरफ गंभीरता से ध्यान नहीं दे रहे हैं। अब बेंगलुरु जल आपूर्ति और सीवरेज बोर्ड (बीडब्ल्यूएसएसबी) ने शहर के 407 परिवार पर 20 लाख रुपये से अधिक का जुर्माना लगाया है। बताया गया है कि इन परिवारों द्वारा पीने के पानी का इस्तेमाल गाडिय़ां धोने और बागवानी के लिए किया जा रहा था। बोर्ड द्वारा इन परिवारों से कुल 20.3 लाख रुपये का जुर्माना वसूला गया है। बता दें कि कि 10 मार्च से बेंगलुरु शहर में नया नियम शुरू किया गया था। इसके तहत किसी भी परिवार द्वारा पीने के पानी का उपयोग अन्य गतिविधियों पर करने पर 5000 रुपये का जुर्माना तय किया गया है। अगर उपयोगकर्ता द्वारा यह साबित किया जाता है कि पानी को पुनर्चक्रित किया गया है, तो उसे जुर्माना नहीं देना होगा। अपराध दोहराने पर 500 रुपये का अतिरिक्त जुर्माना लगाया जाता है। पानी की किल्लत से वाहन धोने, बागवानी, स्विमिंग पूल भरने और निर्माण जैसी गतिविधियों में पीने योग्य पानी के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाया है। लोगों से ऐसे उद्देश्यों की पूर्ति के लिए के लिए उपचारित पानी का उपयोग करने को कहा गया है।
Files
What's Your Reaction?






