बारिश के दौरान घर में घुसा मगरमच्छ

बारिश के दौरान घर में घुसा मगरमच्छ

बारिश के दौरान घर में घुसा मगरमच्छ 

गुजरात, दिल्ली और भारत के अन्य हिस्सों में भारी बारिश के कारण “मौसम” गूगल पर शीर्ष ट्रेंडिंग विषयों में से एक रहा। ऐसी बीच बारिश में परेशान स्थानीय लोग की परेशानी आये दिन बढ़ती जा रही हैं  हाल ही में वड़ोदरा में एक घर में  मगरमछ निकला जिसको देख कर  लोग हुए हैरान परेशान 

 वडोदरा में फंसे 15 फुट के मगरमच्छ के वीडियो से लेकर गुजरात के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में फंसे निवासियों को बचाने वाले भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टर तक, यहां सोशल मीडिया पर छाए  वायरल वीडियो हैं।  गुजरात के वडोदरा में 15 फुट के मगरमच्छ ने कोहराम मचा दिया। वायरल वीडियो में वन विभाग एक एनजीओ के सहयोग से वडोदरा के कामनाथ नगर नरहरि अस्पताल रोड से इस मगरमच्छ को पकड़ता नजर आया।

जिसके बाद सोशल मीडिया पर मगरमछ का वीडियो हुआ तेजी से वायरल वीडियो ने सोशल मीडिया पर लोगों को उत्साहित किया 

Files