24 घंटे में बैंक का यूटर्न, सनी देओल दिया नोटिस लिया वापस...

Aug 21, 2023 - 06:43
 0  1
24 घंटे में बैंक का यूटर्न, सनी देओल दिया नोटिस लिया वापस...

बॉलीवुड एक्टर और पंजाब के गुरुदासपुर से बीजेपी सांसद सनी देओल के जुहू स्थित बंगले की नीलामी का नोटिस बैंक ऑफ बड़ौदा ने 24 घंटे में वापस ले लिया...बैंक ने रविवार को दिये गये नोटिस पर सोमवार को अखबारों में खंडन जारी कर कहा- यह नोटिस तकनीकी कारणों से वापस लिया जा रहा है...सनी देओल की प्रॉपर्टी की नीलामी नहीं होगी...

दरअसल रविवार को एक नोटिस के मुताबिक सनी ने 56 करोड़ रुपए लोन लिया था, जिसे उन्होंने चुकाया नहीं...लोन न चुका पाने पर 25 सितंबर को बंगले की नीलामी की तारीख भी दी गई थी...बैंक ने सनी से लोन रिकवरी के नोटिस का विज्ञापन भी छपवाया था। इसमें सनी के गांरटर के तौर पर पिता धर्मेंद्र का भी नाम लिखा था....

नोटिस वापसी को लेकर कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने सवाल उठाया। उन्होंने ट्वीट किया, 'कल दोपहर को देश को पता चला कि बैंक ऑफ बड़ौदा ने भाजपा सांसद सनी देओल के जुहू स्थित आवास को ई-नीलामी के लिए रखा है क्योंकि उन्होंने बैंक के 56 करोड़ रुपए नहीं चुकाए हैं। आज सुबह 24 घंटे से भी कम समय में देश को पता चलता है कि बैंक ऑफ बड़ौदा ने 'तकनीकी कारणों' से नीलामी नोटिस वापस ले लिया है। आश्चर्य है कि इन 'तकनीकी कारणों' को किसने ट्रिगर किया?

बतादें कि सनी देओल इन दिनों फिल्म गदर-2 को लेकर सुर्खियों में हैं...फिल्म 400 करोड़ रुपए कमाने के करीब है...

Files

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow