अल्लू अर्जुन को बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड, आलिया-कृति बेस्ट एक्ट्रेस

नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स के अनाउंसमेंट का स्टार्स और उनके फैंस को
बेसब्री से इंतजार रहता है...साल 2023 में ये मौका आ गया है...69वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स की 24 अगस्त यानी गुरुवार की शाम की घोषणा कर दी
गई है...69वें नेशनल
फिल्म अवॉर्ड्स में बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड अल्लू अर्जुन को मिला है...उनको ये अवॉर्ड फिल्म पुष्पाः द राइज के लिए मिला है...बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड संयुक्त रूप से आलिया भट्ट और कृति
सेनॉन को मिला है...आलिया भट्ट को
फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' के लिए और कृति सेनॉन को फिल्म 'मिमी' के लिए ये
अवॉर्ड मिला है...बेस्ट फिल्म
का अवॉर्ड 'सरदार उधम सिंह' को मिला है...।
69वें नेशनल
फिल्म अवॉर्ड्स विनर्स की पूरी लिस्ट...
बेस्ट फीचर फिल्म- रॉकेट्रीः नॉम्बी इफेक्ट
बेस्ट एक्टर- अल्लू अर्जुन
बेस्ट एक्ट्रेस- आलिया भट्ट और कृति सेनॉन
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर- पंकज त्रिपाठी
बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस- पल्लवी जोशी
बेस्ट हिंदी फिल्म- सरदार उधम सिंह
बेस्ट पॉपुलर फिल्म- आरआरआर
बेस्ट प्लेबैक सिंगर (मेल)- काल भैरव
बेस्ट प्लेबैक सिंगर (फीमेल)- श्रेया घोषाल
Files
What's Your Reaction?






