26 साल की फेमस यूट्यूबर ने की आत्महत्या, सोशल मीडिया पर मचा हंगामा

26 साल की उम्र में फीमेल यूट्यूबर ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। वह इससे पहले खुद से शादी करने की वजह से खूब लाइमलाइट में आईं थीं। यूट्यूबर ने अपने अपार्टमेंट की पांचवीं मंजिल से कूदकर जान दी है। इसके बाद जैसे ही ये खबर आई हर कोई हैरान रह गया। कैसे कोई इतनी सी उम्र में अपनी जिंदगी को खत्म कर सकता है। जिस यूट्यूबर ने सुसाइड किया है वह टिकटॉक इंफ्लूएंसर कुबरा आयकुट थी। उनकी फैन फॉलोइंग लाखों में थी उनकी वीडियो उनके पोस्ट फैंस खूब पसंद करते थे और उनकी सुंदरता के भी कई दीवाने थे। अब उनकी मौत की वजह भी सामने आ रही है।
26 साल की यूट्यूबर कुबरा आयकुट ने किया सुसाइड (Aykut Turkish committed Suicide)
तुर्की मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, कुबरा आयकुट तुर्की की रहने वाली थीं। वह तर्किश की फेमस इंफ्लूएंसर थी। उन्होंने सोमवार को इस्तांबुल के सुल्तानबेली जिले में एक आलीशान अपार्टमेंट में सुसाइड किया। वह पांचवी मंजिल से कूद गईं। रिपोर्ट के अनुसार, वहां के लोकल ऑफिसर को आसपास के लोगों ने इसकी जानकारी दी। यूट्यूबर की बॉडी से अधिकारियों को सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। कुबरा आयकुट ने मरने से एक- दो दिन पहले सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था। इसमें वह काफी परेशान नजर आ रही थीं। उन्होंने अपने वजन न बढ़ने की परेशानी अपने फैंस के साथ शेयर की थी।
Files
What's Your Reaction?






