अमरकंटक एक्सप्रेस समेत 19 ट्रेन फिर रद्द

बिलासपुर–नागपुर सेक्शन के तीसरी लाइन में इंटरलोकिंग काम के चलते ट्रेनों के रद्द होने का सिलसिला लगातार जारी है...सुबह 20 ट्रेने रद्द होने के बाद फिर 19 ट्रेने रद्द हुई हैं.... अब 25 और 26 अगस्त तक 15 ट्रेनों को रद्द किया गया है....
दिनांक 23 से 26 अगस्त, 2023 को दुर्ग से
चलने वाली 12853 दुर्ग-भोपाल अमरकंटक एक्सप्रेस रद्द रहेगी..
दिनांक 24 से 27 अगस्त, 2023 को भोपाल से चलने वाली 12854 भोपाल-दुर्ग अमरकंटक
एक्सप्रेस रद्द रहेगी...
दिनांक 23, 25, 26 एवं 27 अगस्त, 2023 को इंदौर से
चलने वाली 19343 इंदौर-सिवनी एक्सप्रेस रद्द रहेगी...
दिनांक 24, 26, 27 एवं
28 अगस्त, 2023 को छिंदवाडा से चलने
वाली 19344 छिंदवाडा-सिवनी-इंदौर एक्सप्रेस रद्द रहेगी..
दिनांक 25 अगस्त, 2023 को रायपुर
से चलने वाली 08703 रायपुर-दुर्ग मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी
दिनांक 25 अगस्त, 2023 को दुर्ग
से चलने वाली 08704 रायपुर-दुर्ग मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी
दिनांक 25 अगस्त, 2023 को रायपुर
से चलने वाली 08707 रायपुर-दुर्ग मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी...
दिनांक 25 अगस्त, 2023 को दुर्ग
से चलने वाली 08708 दुर्ग- रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द
रहेगी
दिनांक 25 अगस्त, 2023 को रायपुर
से चलने वाली 08717 रायपुर-दुर्ग मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ...
दिनांक 25 अगस्त, 2023 को रायपुर से चलने वाली 08709 रायपुर-डोंगरगढ़
मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
दिनांक 26 अगस्त, 2023 को डोंगरगढ़
से चलने वाली 08710 डोंगरगढ़- रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द
रहेगी ।
दिनांक 25 अगस्त, 2023 को रायपुर
से चलने वाली 08767 रायपुर –इतवारी पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
दिनांक 26 अगस्त, 2023 को इतवारी
से चलने वाली 08768 इतवारी- रायपुर पैसेंजर स्पेशल रद्द
रहेगी ।
दिनांक 25 अगस्त, 2023 को अंतागढ़ एवं रायपुर से चलने वाली 08815/08816 अंतागढ़-रायपुर-अंतागढ़ डेमू स्पेशल रायपुर एवं दुर्ग के बीच रद्द रहेगी ।
दिनांक 25 अगस्त, 2023 को अंतागढ़ एवं रायपुर से चलने वाली 08834/08833 अंतागढ़-रायपुर-अंतागढ़ डेमू स्पेशल रायपुर एवं दुर्ग के बीच रद्द रहेगी ।
दिनांक 25 अगस्त, 2023 को रायपुर से चलने वाली 08705 रायपुर-डोंगरगढ़
डेमू स्पेशल रायपुर एवं दुर्ग के बीच रद्द रहेगी ।
दिनांक 25 अगस्त, 2023 को झारसुगुड़ा से चलने वाली 08862
झारसुगुड़ा-गोंदिया डेमू स्पेशल बिलासपुर एवं गोंदिया के बीच रद्द रहेगी ।
दिनांक 25 अगस्त, 2023 को गोंदिया से चलने वाली 08861
गोंदिया-झारसुगुड़ा डेमू स्पेशल बिलासपुर एवं गोंदिया के बीच रद्द रहेगी ।
Files
What's Your Reaction?






