एनीमल की बंपर कमाई के बीच रणबीर कपूर अल्फा शब्द के कारण काफी चर्चे में आ गए हैं जाने क्या मतलब है अल्फा शब्द का।
1 दिसंबर को रिलीज हुई फिल्म एनिमल खासी चर्चाओं में है. चर्चाएं इसकी अंधाधुंध कमाई को लेकर भी है और रणबीर कपूर के कैरेक्टर को लेकर भी. फिल्म महज कुछ दिनों में ही 550 करोड़ रुपए की कमाई कर चुकी है. वहीं क्रिटिक्स और सामाजिक दृष्टि से फिल्मों पर नजर रखने वाले लोग इस फिल्म को अच्छा नहीं बता रहे हैं.
जिस तरह रणबीर कपूर का डॉमिनेटिंग रोल रश्मिका मंदाना के साथ व्यवहार करता है. उसे देख कुछ लोगों का मानना है कि युवाओं पर इस तरह की फिल्मों का बुरा असर देखने को मिलता है. खैर, इन सभी बातों के इतर ये फिल्म एक और चीज को लेकर चर्चाओं में है और वो है 'अल्फा मेल'. ये वही शब्द है जो इस फिल्म के बाद खासी चर्चाओं में आ गया है. तो चलिए हम जानते हैं इस शब्द का अलग-अलग डिक्शनरी में क्या मतलब है और ये आया कहां से.
कबीर सिंह जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में बनाने वाले संदीप वागा रेड्डी ने ही 'एनिमल' का भी डायरेक्शन किया है. रणबीर कपूर इस फिल्म में काफी रफ एंड टफ लुक में नजर आ रहे हैं. इससे पहले उन्होंने कभी इस तरह का रोल प्ले नहीं किया था.
रणबीर का कैरेक्टर इस फिल्म में अपने पिता के प्यार के लिए तरसता है, लेकिन बदले में उसे अपने पिता का प्यार तो दूर की बात बल्कि इज्जत और सम्मान भी नहीं मिलता. जिसके लिए वो सालों से तरस रहा होता है. इसी तरह विजय (रणबीर कपूर) बड़ा होता है, फिर उसकी लाइफ में आती है गीतांजलि (रश्मिका मंदाना). जो उसे प्यार की अलग परिभाषा सिखाती है.
इसी कहानी के बीच फिल्म में एक सीन आता है, जिसमें रणबीर खुद को 'अल्फा मेल' बताते हैं. कई वजहों से चर्चाओं में आई ये फिल्म इस शब्द को लेकर भी खूब लाइमलाइट बटोर रही है. कई लोग जानना चाहते हैं कि आखिर अल्फा मेल है क्या और इसका मतलब क्या है.क्या होता है 'अल्फा मेल' का अर्थ?
कैंब्रिज डिक्शनरी के अनुसार 'अल्फा मेल' का अर्थ होता है किसी भी ग्रुप में सबसे सक्सेसफुल और पावरफुल व्यक्ति. 'एनिमल' एक एडल्ट फिल्म है. जिसमें दिखाई गए कई सीन और कैरेक्टर पर सवाल खड़े हो रहे हैं. फिल्म के एक सीन में रणबीर तृप्ति डिमरी को अपना जूता चाटने के लिए कहते हैं. इसे लेकर भी कई सवाल खड़े हो रहे हैं.
हालांकि रणबीर कपूर के कैरेक्टर में ये सभी गुण बताए गए हैं जो खुद को अल्फा मेल बताते हैं. फिल्म में रणबीर का कैरेक्टर स्वयं को दूसरों पर हावी होने वाला बताया गया है. ऐसे में उनके कैरेक्टर को अल्फा मेल कहा जा सकता है.
वहीं अल्फा मेल की को इस परिभाषा से भी समझ सकते हैं कि ये वो व्यक्ति होता है जो हर स्थिति पर कंट्रोल करता है. वो व्यक्ति जो अपने आसपास वालों को काबू में रखना चाहता हो और ये भी कि उसकी मर्जी के बिना कुछ भी न हो. कॉलिंस डिक्शनरी में भी इस शब्द का अर्थ डॉमिनेटिंग व्यक्ति ही बताया गया है जो किसी पर कंट्रोल रखना चाहता हो.
फिल्म में रणबीर कपूर के कैरेक्टर को बिल्कुल अल्फा मेल की तरह दिखाने की कोशिश की गई है. उनकी बॉडी लैंग्वेज, बात करने का तरीका, किसी भी सिचुएशन को अपने हिसाब से कंट्रोल करना ये सभी चीजें उन्हें इस शब्द से बखूबी जोड़ती हैं.
अल्फा मेल शब्द का प्रयोग 1960 के दशक से पहले नहीं किया जाता था. एनिमल किंगडम से लिए गए इस शब्द को बाद में इंसानों पर अप्लाई किया गया. जो पावरफुल व्यक्ति के व्यवहार को बताने के लिए था. हालांकि अल्फा की तरह इसके अपोजिट भी एक शब्द है जो बीटा मेल कहलाता है. बीटा मेल का अर्थ अल्फा मेल से उल्टा होता है यानी जो अल्फा मेल की तरह किसी पर हावी होने वाला और पावरफुल न हो. लेकिन उसकी समाज में अच्छी इज्जत हो.
संदीप रेड्डी वांगा अपनी फिल्मों में अल्फा मेल कैरेक्टर रखने के लिए जाने जाते हैं. फिल्म कबीर सिंह की सक्सेस से चर्चाओं में आए संदीप रेड्डी ने इस कैरेक्टर को भी अल्फा मेल की तरह ही दिखाने की कोशिश की थी. जिसमें शाहिद कपूर का कैरेक्टर लड़की के प्यार में पागल होता है और वो उसके लिए किसी भी हद तक जा सकता है. आखिर में वो उसे पा भी लेता है.
एनिमल में भी उसी कैरेक्टर को रिपीट किया गया है. फर्क इतना है कि इस फिल्म में रणबीर कपूर का कैरेक्टर अपने पिता के प्यार के लिए तरसता है. संदीप रेड्डी वांगा शायद अपनी फिल्मों में हीरो वही व्यक्ति होता है जिसमें कई सारे ऐब हैं और जिसकी अपने परिवार से भी नहीं बनती. उसका जिंदगी जीने का तरीका भी अलग है पर वो इसी तरह अपनी जिंदगी जीना चाहता है.
हालांकि तमाम चर्चाओं और विवादों के बीच फिल्म 'एनिमल' को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. पहले दिन से ही फिल्म अच्छी कमाई कर रही है और 7 दिनों में फिल्म ने दुनियाभर में 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. इस फिल्म को लोगों का प्यार मिल रहा है अब देखना ये होगा आने वाले दिनों में फिल्म क्या धमाल मचाती है.
फिल्म की स्टार कास्ट की बात करें तो रणबीर कपूर लीड रोल में हैं तो वहीं रश्मिका मंदाना ने रणबीर की पत्नी को रोल प्ले किया है. अनिल कपूर रणबीर के पिता का रोल निभा रहे हैं और बॉबी देओल विलेन के रोल में नजर आ रहे
Files
What's Your Reaction?






