Ind24 छोड़ यहां पहुंची एंकर प्रशंसा

मध्य प्रदेश की युवा पत्रकार प्रशंसा पाठ्य ने ind24 न्यूज़ चैनल को अलविदा कह दिया है... अब वह मध्य प्रदेश के बड़े चैनल बंसल न्यूज़ में नजर आएंगी.. प्रशंसा ind24 में बतौर एंकर अपनी सेवाएं दे रही थी अब वह बंसल न्यूज़ में एंकरिंग करते दिखाई देंगी.. इसके पहले वह साधना न्यूज़ न्यूज़ वर्ल्ड चैनल में भी एंकरिंग कर चुकी हैं... भारत माता टाइम्स उन्हें नई पारी की शुभकामनाएं देता है...