बाबा सिद्दीकी को आज रात किया जाएगा सुपुर्द-ए-खाक, भारी पुलिसबल तैनात

Oct 13, 2024 - 12:51
 0  2
बाबा सिद्दीकी को आज रात किया जाएगा सुपुर्द-ए-खाक, भारी पुलिसबल तैनात

मुंबई : एनसीपी के दिग्गज नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. गोली लगने के तुरंत बाद उन्हें लीलावती अस्पताल ले जाया गया. इलाज के दौरान डॉक्टर ने बाबा सिद्दीकी को मृत घोषित कर दिया. इस मामले में मुंबई पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है जबकि एक फरार है. तीसरे आरोपी की पहचान कर ली गई है और उसे जल्द भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा. सूत्र बताते हैं कि तीसरे आरोपी का नाम शिव कुमार है. आधिकारिक तौर पर अभी नाम सामने नहीं आया है, जल्द ही नाम वेरिफाई किया जाएगा. बाबा सिद्दीकी महाराष्ट्र की राजनीति में बड़े नाम थे.

बाबा सिद्दीकी को राजकीय सम्मान के साथ सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने इसका आदेश दिया है. बाबा सिद्दकी के घर मकबा हाइट्स में मातम पसरा हुआ है. शाम 7 बजे मगरिब की नमाज पढ़ी जाएगी. इसके बाद उन्हें 8:30 मरीन लाइन के बड़ा कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा.

पोस्टमार्टम के बाद बाबा सिद्दीकी का शव उनके आवास पर एंबुलेंस से लाया गया है. अब एनसीपी अजित पवार गुट के प्रदेश अध्यक्ष सुनील तटकरे भी बाबा सिद्दकी के घर पहुंचे हैं.

Files

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow