मेरे प्रदर्शन में कप्तान और कोच का खास योगदान है : हार्दिक पांड्या

Oct 13, 2024 - 12:57
 0  2
मेरे प्रदर्शन में कप्तान और कोच का खास योगदान है : हार्दिक पांड्या

हैदराबाद : पिछले दिनों सूर्यकुमार यादव को टी20 टीम का कप्तान बनाया गया. हालांकि, ऐसा माना जा रहा था कि रोहित शर्मा की जगह हार्दिक पांड्या कप्तान बन सकते हैं, लेकिन सूर्यकुमार यादव को टीम इंडिया की कप्तानी मिली. इसके बाद लगातार तरह-तरह के कयास लगने लगे. ऐसा कहा जा रहा था कि सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या के बीच सबकुछ ऑल इज वेल नहीं है, लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबले के बाद हार्दिक पांड्या ने अपनी बात रखी. जिसके बाद इस तरह की तमाम अफवाहों पर विराम लग गया. साथ ही क्रिकेट फैंस समझ गए कि भारतीय टीम और आईपीएल में एक ही टीम के लिए खेलने वाले दोनों दिग्गजों के बीच रिश्ते बेहद मजबूत हैं.


बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में हार्दिक पांड्या ने अपनी बल्लेबाजी के अलावा गेंदबाजी में कमाल दिखाया. इस शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज अवार्ड से नवाजा गया. इसके बाद हार्दिक पांड्या ने कहा कि हमारे कप्तान सूर्यकुमार यादव और कोच गौतम गंभीर ने आजादी दी. मैं इसके लिए दोनों का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं. मेरे प्रदर्शन में दोनों का बेहद खास योगदान है. उन्होंने कहा कि जिस कप्तान और कोच ने पूरी टीम को आजादी दी, वह लाजवाब है. यह ऐसा खेल है जिसमें आप जितना एंजॉय करेंगे, उतना ही आपका बेस्ट बाहर आएगा.


हार्दिक पांड्या ने आगे कहा कि अगर आपका ड्रेसिंग रूम एक-दूसरे की कामयाबी को सेलीब्रेट करता है तो फिर आप चाहते हैं कि अपनी टीम के लिए ज्यादा से ज्यादा करें. बताते चलें कि तीसरे मुकाबले में हार्दिक पांड्या ने 18 गेंदों पर 47 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 4 चौके और 4 छक्के जड़े. पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 297 रनों का स्कोर बनाया. जिसके जवाब में बांग्लादेश 20 ओवर में 7 विकेट पर 164 रन बना. इस तरह भारत ने 133 रनों से आसान जीत दर्ज की. वहीं, इस सीरीज को 3-0 से अपने नाम कर लिया. इससे पहले भारत ने बांग्लादेश को टेस्ट सीरीज में 2-0 से हराया था.

Files

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow