31 जनवरी से संसद का बजट सत्र शुरु, 1 फरवरी पेश होगा आठवां बजट

वित वर्ष 2025-26 के लिए संसद का बजट सत्र 31 जनवरी से 4 अप्रैल तक प्रस्तावित होना है। वहीं 1 फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लोकसभा में आम बजट पेश करेंगी. बता दें संसदीय मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू ने बताया कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने संसद के दोनों सदनों को इस सत्र के लिए बुलाने की मंजूरी दी है. सत्र की शुरुआत राष्ट्रपति के संबोधन से होगी.
केंद्रीय मंत्री रिजिजू ने पोस्ट के जरिए बताया कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 31 जनवरी को सुबह 11 बजे लोकसभा में दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगी.
इसके बाद, संसद बजट प्रस्तावों की जांच करने के लिए एक ब्रेक लेगी और फिर 10 मार्च को फिर से मिलेगी, ताकि विभिन्न मंत्रालयों के लिए अनुदान की मांगों पर चर्चा की जा सके और बजट प्रक्रिया को पूरा किया जा सके. इसके साथ ही यह सत्र 4 अप्रैल को समाप्त होगा. पूरे बजट सत्र में 27 बैठकें होनी है.
Files
What's Your Reaction?






