चंपाई सोरेन अब जुड़े भाजपा से

Aug 31, 2024 - 13:39
 0  1
चंपाई सोरेन अब जुड़े भाजपा से

चंपाई सोरेन अब जुड़े भाजपा से 

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और झारखंड  के प्रभारी BJP नेता शिवराज सिंह चौहान  के नेतृत्व में एक बड़ा उलटफेर देखने को मिल रहा है. झारखंड के पूर्व CM चंपाई सोरेन ने झारखंड मुक्ति मोर्चा  को बड़ा झटका दिया है.

झारखंड के पूर्व CM चंपाई सोरेन ने केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान से नई दिल्ली में शिष्टाचार भेंट की थी. इस मुलाकात के बाद से ही चंपाई सोरेन को लेकर कई अटकलें लगाई जा रही थी.

 अब तमाम कयास सच साबित होते दिखाई दे रहे हैं.अभिनंदन सह मिलन समारोह में शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि चम्पाई सोरेन जी एक ऐसे नेता हैं, जो जीवन भर झारखंड के लिए लड़े और समर्पित भाव से जनता की सेवा की. लेकिन उन्हें अपमानित करने का प्रयास किया गया. आज उन्होंने तय किया है कि झारखंड को बचाने के लिए वो भारतीय जनता पार्टी ज्वॉइन करेंगे. मैं उनका स्वागत करता हूं. उनके आने से भाजपा को और ताकत मिलेगी.

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने कहा कि झामुमो में अपनी उपेक्षा को लेकर दुखी हैं और बहुत सोच विचार कर ही भाजपा में शामिल होने का फैसला लिया. उन्होंने कहा, “मैं अपनी पीड़ा देश और प्रदेश के लोगों के साथ साझा कर चुका हूं. पार्टी (झामुमो) में ऐसी कोई भी जगह नहीं हैं, जहां पर मैं अपनी पीड़ा व्यक्त कर सकता हूं और जो लोग मुझसे सीनियर हैं, जैसे शिबू सोरेन, लेकिन समस्या है कि वो मौजूदा समय में स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं से जूझ रहे हैं. ऐसी स्थिति में हमें कोई मंच नहीं मिल पा रहा है, जहां अपनी पीड़ा बयां कर सकूं. ”

Files

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow