वरुण गांधी ने एक बार भी पीलीभीत में एक जनसभा को संबोधित करते हुए सरकार को घेरा

शायराना अंदाज में घेरा सरकार को
वरुण गांधी ने शायराना अंदाज में कहा कि तेरी मोहब्बत में हो गए फना, मांगी थी नौकरी, मिला आटा दाल चना। बीजेपी सांसद वरुण गांधी लगातार अपनी ही सरकार पर हमलावर नजर आ रहे हैं। वरुण गांधी ने एक बार भी पीलीभीत में एक जनसभा को संबोधित करते हुए सरकार द्वारा मुफ्त राशन बांटने के मामले में हमला बोला है।
पीलीभीत के 2 दिवसीय दौरे पर है वरुण गांधी
बीजेपी सांसद वरुण गांधी सोमवार को दो दिवसीय दौरे पर पीलीभीत पहुंचे थे। वरुण गांधी ने दौरे के दौरान बीसलपुर तहसील क्षेत्र में कई जनसभाओं को संबोधित किया। मझगवां गांव में वरुण गांधी ने जनता से संवाद करते हुए कहा कि आम आदमी के लिए देश में न तो लोन उपलब्ध है और न ही नौकरियां। वरुण गांधी ने कहा कि देश में उद्योगपतियों के लिए आसानी से कई हजार करोड़ रुपये मिल जाते हैं, जबकि एक आम आदमी को जरा से लोन के लिए बैंक के कई चक्कर लगाने पड़ते हैं। वरुण गांधी ने कहा कि तब भी बैंक में बैठा आदमी जब तक टेबल के नीचे से लक्ष्मी दर्शन नहीं कर लेता, तब तक आम आदमी का काम नहीं होता।
मांगी थी नौकरी, मिला आटा दाल चना
वरुण गांधी ने कार्यक्रम के दौरान सरकार द्वारा मुफ्त बांटे जा रहे राशन को लेकर भी हमला बोला। वरुण गांधी ने कहा कि सरकार रिक्त पदों पर भर्ती इसलिए नहीं ला रही, क्योंकि सरकार पैसा बचाना चाहती हैं और बचाए हुए पैसे से सरकार मुफ्त में राशन बांट रही है। वरुण ने कहा कि मैंने एक शायरी सोची है' तेरी मोहब्बत में हो गए फना, मांगी थी नौकरी, मिला आटा दाल चना।
Files
What's Your Reaction?






