निगम ने हटाए बड़े तालाब किनारे भूमाफिया के कब्जे

अनमोल संदेश, संत हिरदाराम नगर
संतनगर में बड़े तालाब का किनारा सुरक्षित नहीं है। भूमाफिया के संरक्षण के चलते नीचे पक्का कर शेड और बांस चादरों से कब्जे हो रहे हैं। मामले की शिकायत के बाद तहसीलदार के निर्देश पर नगर निगम के अतिक्रमण अमले ने मंगलवार को कार्यवाही करते हुए इन कब्जों को हटा दिया। गौरतलब है कि उपनगर के ओल्ड डेरी फार्म इलाके में तालाब किनारे कब्जा कर लिया गया था। तीन-चार लोग शेडनुमा या झुग्गी बनाकर रहने लगे थे।
इस मामले में पुलिस और तहसीलदार को शिकायत की गई थी। नगर निगम अमले ने मंगलवार को दोपहर में सभी कब्जे पूरी तरह गिरा दिए। यह कार्रवाई अतिक्रमण अधिकारी महेश गोहर की देखरेख में करीब आधा घंटे चली।
जिम्मेदारों को क्यों नहीं दिखते अवैध कब्जे
लोगों का कहना है पहले कच्चे कब्जे होते हैं, धीरे-धीरे पक्केनिर्माण कर लिए जाते हैं। भूमाफिया के इशारे पर यह गोरखधंधा हो रहा है। यह समझ से परे है कि तालाब के कैचमेंट एरिया में कब्जे होने पर कार्रवाई तभी हुई जब शिकायत की गई। जिम्मेदार लोगों को यह कब्जे क्यों नहीं दिखे। तहसीलदार तक शिकायत करने के बाद तोडफ़ोड़ की गई। कब्जाधारियों के खिलाफ नगर निगम को एफआईआर भी करना चाहिए।
Files
What's Your Reaction?






