सुपरस्टार की बेटी, फिर भी नॉर्मल गुजरा बचपन, सोनाक्षी बोलीं- हम सोशल मीडिया के बिना बड़े हुए

सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल हिंदी सिनेमा के मशहूर कपल हैं। सोशल मीडिया पर दोनों अक्सर एक दूसरे के प्रति प्यार जताते नजर आते हैं। इसके अलावा दोनों अक्सर चर्चाओं में भी बने रहते हैं। सोनाक्षी भी अपनी प्रोफेशनल लाइफ के अलावा अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी काफी चर्चा में रहती हैं। अब हाल ही में, सोनाक्षी सिन्हा ने बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा की बेटी के रूप में अपने बचपन के बारे में खुलकर बात की है। आइए जानते हैं कि अभिनेत्री ने क्या कहा है।सोनाक्षी सिन्हा ने हाल ही में बॉलीवुड आइकन शत्रुघ्न सिन्हा की बेटी के रूप में अपने बचपन के बारे में बात की। एक इंटरव्यू में जब उनसे बॉलीवुड परिवार में पले-बढ़े होने के अपने अनुभव के बारे में पूछा गया, तो सोनाक्षी ने कहा, "ईमानदारी से, जब लोग मुझसे यह पूछते हैं, तो मुझे नहीं पता कि क्या कहना है क्योंकि मेरा मानना है कि यह किसी और के बचपन की तरह ही नॉर्मल था।"
अभिनेत्री ने आगे कहा, "मेरी परवरिश बॉम्बे में मेरे दोस्तों की तरह ही हुई। जब मैं सात या आठ साल की हुई, तब मुझे एहसास हुआ कि मेरे पिता क्या करते थे। “मैं लोगों को ऑटोग्राफ मांगते और उनके इर्द-गिर्द बड़ी भीड़ देखते हुए देखती थी, और तब मुझे यह बात समझ में आई।"
अपनी मां को अपनी परवरिश का श्रेय देते हुए सोनाक्षी ने कहा, "लेकिन मुझे लगता है कि इसका श्रेय मेरे माता-पिता, खासकर मेरी मां को जाता है, जिन्होंने फिल्मों और राजनीति में पिता के व्यस्त कार्यक्रम के बावजूद हम तीनों को सबसे नॉर्मल बचपन दिया।”
सोनाक्षी ने यह भी बताया कि सोशल मीडिया के बिना बड़े होने से उनका बचपन ज्यादा प्राइवेट रहा। उन्होंने बताया, "मेरे या मेरे परिवार का लगातार पीछा करने वाले कोई पैपराजी नहीं थे , जिससे हम लोगों की नजरों से दूर बड़े हुए।" उन्होंने बताया कि कैसे बचपन में सोशल मीडिया की कमी ने उन्हें आधुनिक समय के मशहूर हस्तियों के बच्चों की तुलना में ज्यादा सुरक्षित परवरिश दी।
Files
What's Your Reaction?






