'कुशी' की कमाई से 1 करोड़ दान करेंगे विजय

एक्टर
विजय देवरकोंडा की फिल्म ‘कुशी’ बॉक्स-ऑफिस
पर रिलीज हो चुकी है…
फिल्म ने 5 दिनों में बॉक्स ऑफिस पर करीबन 40 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है…इस सक्सेस को देखते हुए विजय ने अनाउंस किया कि वो इस फिल्म
से हुई अपनी कमाई से 1 करोड़ रुपए डोनेट करेंगे…वे 100 परिवारों
में खुशियां बिखेरते हुए उन्हें 1-1 लाख
रुपए दान देंगे…शिव
निर्वाण निर्देशित फिल्म ‘कुशी’ में
विजय के अपोजिट एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु नजर आ रही हैं…इस
फिल्म ने फर्स्ट डे 15 करोड़ का
कलेक्शन किया था…अब
तक यह 5 दिनों में 39.40 करोड़ का बिजनेस कर चुकी है…।
Files
What's Your Reaction?






