रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह महाकुंभ में हुए शामिल, संगम में किया स्नान-पूजन

Jan 18, 2025 - 18:30
 0  1
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह महाकुंभ  में हुए शामिल, संगम में किया स्नान-पूजन

प्रयागराज:  रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह महाकुंभ के छठे दिन  प्रयागराज पहूंचे । जहां उन्होनें  पवित्र संगम में डुबकी लगाई. इसके पश्चात अक्षय वट, पातालपुरी मंदिर, सरस्वती कुंड और हनुमान मंदिर सहित प्रमुख स्थलों में पूजा पाठ की। .

 बता दें महाकुंभ का आगाज 13 जनवरी से ही हो गया था और यह  26 फरवरी तक चलेगा. इसमें देश-दुनिया से करोड़ों श्रद्धालुओं का आगमन हो रहा है. राजनाथ सिंह के दौरे के अलावा, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी 18 जनवरी को महाकुंभ का दौरा करने वाले हैं. मुख्यमंत्री चल रहे कार्यों की समीक्षा करेंगे और तीर्थयात्रियों के लिए सुरक्षा उपायों सहित विशाल मेले की व्यवस्थाओं का निरीक्षण करेंगे.

वहीं शनिवार को महाकुंभ का छठा दिन है और पवित्र स्नान के लिए संगम के तट पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ने की उम्मीद है. यह आध्यात्मिक आयोजन दुनिया के सबसे बड़े आयोजनों में से एक है, जिसमें श्रद्धालु पवित्र 'अमृत स्नान' या शाही स्नान उत्सव के लिए आते हैं. पहला अमृत स्नान 14 जनवरी को मकर संक्रांति के अवसर पर हुआ था, जबकि दूसरा 29 जनवरी को मौनी अमावस्या के अवसर पर होगा और तीसरा 3 फरवरी को बसंत पंचमी के अवसर पर होगा.

इसके साथ ही करोड़ों श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) के 220 विशेषज्ञ गोताखोरों की एक समर्पित टीम को संगम पर तैनात किया गया है. पवित्र स्नान अनुष्ठानों के दौरान 24 घंटे निगरानी बनाए रखने के लिए गोताखोर 700 नावों की सहायता से शिफ्ट में काम करते हैं.


Files

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow