इंडिया गेट का नाम 'भारत माता द्वार' करने की मांग, पीएम मोदी को लिखी चिट्ठी

Jan 6, 2025 - 15:14
 0  1
इंडिया गेट का नाम 'भारत माता द्वार' करने की मांग, पीएम मोदी को लिखी चिट्ठी

नई दिल्ली : बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष ने सोमवार को पीएम मोदी ने इंडिया गेट का नाम बदलने की मांग कर डाली। उन्होंने पीएम मोदी को पत्र लिखकर मांग की है कि इंडिया गेट का नाम बदलकर भारत माता द्वार कर दिया जाए। बीजेपी नेता ने कहा कि नाम बदलकर ही हम शहीदों को सच्ची श्रंद्धाजलि दे सकेंगे। सिद्दीकी ने अपने पत्र में लिखा आपके नेतृत्व में भारत के 140 करोड़ भारतीय भाई-बहनों के दिल में राष्ट्र प्रेम और भारतीय संस्कृति के प्रति प्यार और समर्पण की भावना बढ़ी हैं।


बीजेपी नेता ने आगे कहा जिस प्रकार आपके कार्यकाल में मुगल आक्रांताओं एवं लुटेरे अंग्रेजों द्वारा दिए गए घाव को भरा गया है। इसके साथ गुलामी के दाग को धोया है। इससे पूरे भारत में खुशी है। आपने औरंगजेब के नाम पर बनी रोड का नाम बदलकर एपीजे कलाम रोड किया, इंडिया गेट पर लगे किंग जाॅर्ज पंचम की मुर्ति हटाकर सुभाष चंद्र बोस की मुर्ति लगाई और राजपथ का नाम कर्तव्य पथ करके भारत की संस्कृति से जोड़ा है। उसी प्रकार से इंडिया गेट का नाम बदलकर भारत माता द्वार करने की कृपा करें। इंडिया गेट का नाम भारत माता द्वार करने से उस स्तंभ पर दर्ज हजारों शहीद देशभक्तों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।


बता दें कि इंडिया गेट इंपीरियल वाॅर ग्रेव्स कमीशन के काम का हिस्सा था। जो प्रथम विश्व युद्ध में मारे गए सैनिकों के लिए युद्ध कब्र और स्मारक बनाने के लिए ब्रिटिश शासन के तहत 1917 में अस्तित्व में आया था। जिसे उस समय अखि ल भारतीय युद्ध स्मारक कहा जाता था। इस स्मारक का उद्घाटन 1931 में लाॅर्ड इरविन द्वारा किया गया था। गौरतलब है कि इंडिया गेट को देखने के लिए दुनियाभर से कई विदेशी पर्यटक हर वर्ष भारत आते हैं।

Files

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow