दो महीने की रोक के बाद कनाडाई नागरिकों के लिए ई- वीज़ा सेवाएं फिर से शुरू कर दी गयी है

Nov 22, 2023 - 09:33
 0  1
दो महीने की रोक के बाद कनाडाई नागरिकों के लिए   ई- वीज़ा सेवाएं फिर से शुरू कर दी गयी है


राजनैतिक तनाव के कारण  लगाई थी रोक 

कनाडा में खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बाद से भारत और कनाडा (India Canada E Visa Service Resume) के बीच राजनयिक तनाव काफी बढ़ गया था. जिसके बाद भारत ने कनाडाई लोगों के लिए ई-वीजा सर्विस को सस्पेंड कर दिया था. लेकिन राजनयिक विवाद के बीच दो महीने की रोक के बाद भारत ने कनाडाई लोगों के लिए ई-वीजा सेवाएं फिर से शुरू कर दी हैं, ये जानकारी सूत्रों के हवाले से सामने आई है.

सेवाएं फिर शुरू कनाडाई नागरिकों के लिए ई-वीजा 

भारत ने लगभग दो महीने की रोक के बाद कनाडाई नागरिकों के लिए इलेक्ट्रॉनिक वीज़ा सेवाएं फिर से शुरू कर दी हैं.  राजनयिक विवाद के बीच 21 सितंबर को वीजा सेवाएं निलंबित कर दी गई थीं. दरअसल कनाडा ने आरोप लगाया था कि जून में कनाडा में खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में "भारत सरकार के एजेंट" शामिल थे. हालांकि भारत सरकार ने दृढ़ता से इन आरोपों को "बेतुका" और "प्रेरित" बताते हुए निज्जर की हत्या में किसी भी भूमिका से इनकार किया और उनके दावों के समर्थन में सबूत पेश करने की मांग की थी.

तनाव के बाद सस्पेंड हुई थीं वीजा सेवाएं

भारत ने ट्रूडो के बयान को सिरे से खारिज करते हुए कनाडा के सीनियर डेप्लोमेट को 5 दिन के अंदर देश छोड़ने का आदेश दिया था. फिर कनाडा ने अपने नागरिकों को भारत के कुछ खास हिस्सों में न जाने के लिए एडवाइजरी जारी की थी. जिसके जवाब में भारत ने भी कनाडा के लिए ऐसी ही एडवाइजरी रिलीज कर दी थी. जिसके बाद भारत ने कनाडा में मौजूद भारत के वीजा एप्लिकेशन सेंटर की सेवाओं को सस्पेंड कर दिया था. विदेश मंत्रालय ने "भारतीय मामलों में कनाडाई राजनयिकों के हस्तक्षेप" का हवाला देते हुए कनाडा से भारत में अपनी राजनयिक उपस्थिति कम करने के लिए कहा था. 

क्या कहा था विदेश मंत्रालय ने 

 विदेश मंत्रालय ने कहा था, "कनाडा वीज़ा देने में भेदभाव करता है. वीज़ा सेवा रोकने के पीछे कनाडाई नागरिकों को भारत आने से रोकना मकसद नहीं है. जिनके पास वीज़ा है, वे आ सकते हैं लेकिन हमारे राजनयिकों की सुरक्षा वजहों से इसे सस्पेंड किया गया है. वियना संधि के मुताबिक, भारत हर राजनयिक को पर्याप्त सुरक्षा देता है." इस घटनाक्रम के बाद दो महीने तक कनाडाई नागरिकों के लिए ई-वीजा सेवाएं सस्पेंड रहीं. अब एक बार फिर से वीजा सेवाओं को भारत ने शुरू कर दिया है. 

Files

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow