पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान बन सकते हैं LSG के मेंटर
Former fast bowler Zaheer Khan can become the mentor of LSG

भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान IPL 2025 से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की टीम से जुड़ सकते हैं। उन्हें टीम मेंटर की जिम्मेदारी दी जा सकती है।
IPL 2024 से पहले गौतम गंभीर LSG छोड़ कर कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ चले गए थे। इसके बाद से लखनऊ की मेंटर की सीट खाली है। रिपोर्ट्स के मुताबिक लखनऊ की टीम तेज गेंदबाज से मेंटर की भूमिका के लिए बातचीत कर रही है। अगर सब सही रहता है तो जहीर LSG के टीम का हिस्सा बन सकते हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक जहीर खान टीम मैनेजमेंट की पहली पसंद हैं, क्योंकि टीम के गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल टीम इंडिया के साथ बतौर गेंदबाजी कोच जुड़ सकते हैं। ऐसे में जहीर खान के अनुभव का फायदा टीम के तेज गेंदबाजों को मिल सकता है।
वहीं जहीर खान मुंबई इंडियंस में लंबे समय से टीम मैनेजमेंट का हिस्सा हैं। वह बॉलिंग कोच के बाद मुंबई टीम के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट रह चुके हैं। 2022 से वह MI के प्लेयर्स डेवलपमेंट के ग्लोबल हेड हैं। वह इस भूमिका को दो साल से निभा रहे हैं।
अगर जहीर खान LSG के साथ जुड़ते हैं तो वह हेड कोच जस्टिन लैंगर के साथ-साथ एडम वोग्स, लांस क्लूजनर और जॉन्टी रोड्स जैसे अन्य कोचिंग स्टाफ के साथ मिलकर काम करेंगे।
जहीर खान ने भारत के लिए 92 टेस्ट मैचों में 3.27 की इकोनॉमी से गेंदबाजी की है और 311 विकेट लिए हैं। वहीं उन्होंने 200 वनडे मैचों में 4.93 की इकोनॉमी से गेंदबाजी की है और 282 विकेट लिए हैं। उन्होंने भारत के लिए 17 टी-20 भी खेले हैं और 17 विकेट भी लिए हैं।
जहीर खान के पास IPL के 100 मैच खेलने का अनुभव भी है। उन्होंने दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स), रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (अब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु) और मुंबई इंडियंस का प्रतिनिधित्व किया है। उन्होंने अपना आखिरी IPL मैच 2017 में खेला था।
Files
What's Your Reaction?






