भोपाल में लोकसभा चुनाव के लिए स्वास्थ्य अमला मुस्तैद, 207 चिकित्सक ड्यूटी पर रहेंगे तैनात

अनमोल संदेश, भोपाल
भोपाल संसदीय क्षेत्र में सात मई को होने जा रहे मतदान के लिए स्वास्थ्य विभाग ने व्यापक पैमाने पर चिकित्सकों एवं दवाइयों की व्यवस्था की है। मेडिकल इमरजेंसी के लिए 108 एंबुलेंस के साथ अस्पतालों में आकस्मिक चिकित्सा की व्यवस्था भी है।
विभाग द्वारा निर्वाचन अवधि में सभी स्वास्थ्यकर्मियों और अस्पतालों को अलर्ट रहने के लिए निर्देश जारी किए गए हैं। भोपाल के सातों विधानसभा क्षेत्रों में कुल 207 चिकित्सकों की ड्यूटी लगाई गई है। ये चिकित्सक, सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ ड्यूटी पर उपस्थित रहेंगे। इन चिकित्सकों का निर्वाचन प्रशिक्षण 30 अप्रैल को आयोजित किया गया है। मतदान के एक दिवस पूर्व से मतदान दल के वापिस आने तक लाल परेड ग्राउंड पर स्वास्थ्य विभाग का दल एंबुलेंस के साथ तैनात रहेगा।
कलेक्टर ने जारी किए आदेश
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी भोपाल कौशलेंद्र विक्रम सिंह द्वारा सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ चिकित्सकों की ड्यूटी के आदेश जारी किए गए हैं। साथ ही मतदान के लिए सभी आवश्यक चिकित्सा व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए हैं। इन चिकित्सकों द्वारा सेक्टर में आने वाले पोलिंग बूथ पर चिकित्सकीय आकस्मिकता की स्थिति में उपचार मुहैया करवाया जाएगा।
हर सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ एक चिकित्सक की ड्यूटी
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भोपाल डॉ. प्रभाकर तिवारी ने बताया कि निर्वाचन ड्यूटी में काम कर रहे कर्मचारियों एवं अधिकारियों के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा दवाइयों एवं उपचार की व्यवस्था की गई है। हर सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ एक चिकित्सक की ड्यूटी लगाई गई है। प्रत्येक मतदान दल के लिए पोलिंग बूथ पर भी मेडिकल किट की व्यवस्था है, जिसमें बुखार, बदन दर्द, पेट दर्द, उल्टी दस्त, एसिडिटी, एलर्जी, सर्दी, जुकाम, सामान्य घाव, डिहाइड्रेशन के प्राथमिक उपचार के लिए दवाइयां उपलब्ध रहेंगी।
Files
What's Your Reaction?






