ब्रह्ममुहूर्त से हो रही केसरी नंदन की पूजा-अर्चना, दिनभर चले भंडारे, निकले चल समारोह भोपाल में सोने के बर्क से हनुमानजी का श्रृंगार

Apr 24, 2024 - 13:53
 0  1
ब्रह्ममुहूर्त से हो रही केसरी नंदन की पूजा-अर्चना, दिनभर चले भंडारे, निकले चल समारोह भोपाल में सोने के बर्क से हनुमानजी का श्रृंगार

अनमोल संदेश, भोपाल

भगवान श्रीराम के अनन्य भक्त केसरी नंदन हनुमान जी का प्रकटोत्सव शहर में मंगलवार को चित्रा नक्षत्र में धूमधाम से मनाया जा रहा है। ब्रह्ममुहूर्त से ही हनुमानजी की पूजा-अर्चना की जा रही है। हनुमान जयंती के पावन अवसर पर शहर के सभी मंदिरों में श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है। मंदिरों को पुष्पों और रंग-बिरंगी लाइटिंग कर सजाया गया है। 

कई मंदिरों से चल समारोह निकाले जा रहे हैं। इसी के साथ शहर में जगह-जगह मंदिरों में दिनभर भंडारे भी चलते रहे। लोहा बाजार स्थित श्रीनाथ जी मंदिर में हनुमान जी का सोने के बर्क से शृंगार कर नई पोशाक धारण कराई गई है। मंदिरों में भगवान को 56 भोग लगाए गए। शहर में 100 से ज्यादा मंदिरों में अखंड रामायण, हनुमान चालीसा पाठ और सुंदरकांड व भजन संध्या आदि का आयोजन हुआ। 

उधर पंपापुर हर्षवर्धन नगर स्थित श्री बजरंग मंदिर में हनुमान जी के चांदी के मुकुट पर सोने की लडिय़ां लगाई गई हैं। मंदिर को 5 क्विंटल फूलों से सजाया गयौ। करीब 500 लोगों ने एक साथ हनुमान चालीसा का पाठ किया। इसी तरह कोलार के शिर्डीपुरम साईं मंदिर में 51 हनुमान चालीसा पाठ और सुंदरकांड का आयोजन किया गया।

इंडस रीजेंसी में हुआ सुंदरकांड 

भगवान श्रीराम के परम भक्त और भगवान शिव के रुद्रावतार महावीर बजरंग बली हनुमान जी महाराज के प्राकट्योत्सव पर इंडस रीजेंसी के श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में मंगलवार को सुबह से श्रद्धालुओं और श्री हनुमान जी के दर्शनार्थियों का तांता लगने लगा था। दिनभर पूजा-पाठ और आरती-महाआरतीके उपरांत शाम को 9 बजे से श्रीरामचरित मानस के पंचम सोपान सुंदरकांड का संगीतमय पाठ किया गया। इसमें भंडारा एवं प्रसादी वितरण का कार्यक्रम भी दिनभर चलता रहा, जिसमें इंडस रीजेंसी सहित आसपास की कालोनियों के श्रद्धालुओं ने भी महाप्रसादी ग्रहण कर धर्मलाभ लिया।


अवधपुरी में हनुमान प्रकटोत्सव पर सुंदरकांड

भोपाल के रीगल टाउन अवधपुरी स्थित श्री मनकामेश्वर मंदिर में हनुमान प्रकटोत्सव का पावन पर्व बड़े धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर मंदिर परिसर को रंग बिरंगी लाइटों और फूलों से सजाया गया है। मंदिर के पुजारी द्वारा सुबह सबसे पहले हनुमान जी का विशेष श्रृंगार कर चोला चढ़ाया गया। इसके बाद आरती हुई और प्रसाद बांटा गया। इस दौरान समिति के सदस्य अशोक भोजवानी, ऋषि कटारे, गिरीश भटेले, शशिकांत सिंह, धनंजय गुप्ता, धीरज बाथरी सहित अन्य श्रद्धालु मौजूद रहे। मंदिर परिसर में शाम 5 बजे से सुंदरकांड का पाठ रखा गया, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने शामिल होकर धर्मलाभ लिया। कार्यक्रम के अंत में प्रसादी वितरण किया गया।

Files

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow