महिला आरक्षण पर होगी सबसे बड़ी बहस

mahila aarkshan bill loksabh soniya gandhi

महिला आरक्षण पर होगी सबसे बड़ी बहस

संसद के विशेष सत्र के दूसरे दिन लोकसभा में महिला आरक्षण बिल पेश किया गयालोकसभा में आज इस बिल पर 7 घंटे तक डिबेट होगीयह चर्चा सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे तक चलेगीडिबेट में सोनिया गांधी कांग्रेस की तरफ से लीड स्पीकर होंगी...वहीं बीजेपी की ओर से निर्मला सीतारमण बिल पर बहस करेंगी...बिल के मुताबिक, लोकसभा और राज्यों की विधानसभाओं में महिलाओं के लिए 33% रिजर्वेशन लागू किया जाएगा...लोकसभा की 543 सीटों में से 181 महिलाओं के लिए आरक्षित होंगी। ये रिजर्वेशन 15 साल तक रहेगा। इसके बाद संसद चाहे तो इसकी अवधि बढ़ा सकती है...

Files