चुनावी साल में दिग्गजों की दौड़ !

चुनावी साल में दिग्गजों की दौड़ !

मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए चंद महीनों का वक्त बचा हुआ हैइससे पहले जनता के बीच माहौल बनाने के लिए पार्टियों के दिग्गज लगातार प्रदेश के दौरे पर हैबीजेपी-कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जनता के बीच माहौल बना रहे हैइसी कड़ी में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे 22 अगस्त को एमपी के दौरे पर आ रहे हैबता दें खड़गे 22 अगस्त को सागर के दौरे पर रहेंगेयहां कांग्रेस की एक बड़ी सभा होने जा रही हैखड़गे इस सभा को संबोधित करेंगेगौरतलब है कि इससे पहले खड़गे का ये दौरा 13 अगस्त को प्रस्तावित थालेकिन 12 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सागर के दौरे पर आ रहें है... जिसके चलते मल्लिकार्जुन खड़गे का दौरा टाला गया है...।



Files