चुनावी साल में दिग्गजों की दौड़ !

मध्यप्रदेश में
विधानसभा चुनाव के लिए चंद महीनों का वक्त बचा हुआ है…इससे पहले जनता के बीच माहौल बनाने के लिए पार्टियों के दिग्गज
लगातार प्रदेश के दौरे पर है…बीजेपी-कांग्रेस
के वरिष्ठ नेता जनता के बीच माहौल बना रहे है…इसी कड़ी में
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे 22 अगस्त को एमपी के दौरे पर आ रहे है…बता दें खड़गे 22 अगस्त को सागर
के दौरे पर रहेंगे…यहां कांग्रेस
की एक बड़ी सभा होने जा रही है…खड़गे इस सभा को
संबोधित करेंगे…गौरतलब है कि
इससे पहले खड़गे का ये दौरा 13 अगस्त को प्रस्तावित था…लेकिन 12 अगस्त को
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सागर के दौरे पर आ रहें है... जिसके चलते मल्लिकार्जुन
खड़गे का दौरा टाला गया है...।
Files
What's Your Reaction?






