एयर क्वालिटी में सुधार से कम हुआ दिल्ली का प्रदुषण, ग्रैप-3 की पाबंदियां हटीं

Jan 18, 2025 - 16:17
 0  1
एयर क्वालिटी में सुधार से कम हुआ दिल्ली  का प्रदुषण, ग्रैप-3 की पाबंदियां हटीं

नई दिल्ली: दिल्ली में एयर क्वालिटी में सुधार के बाद से ही प्रदूषण का स्तर थोड़ा कम हो गया है। इस दौरान  दिल्ली- एनसीआर से ग्रैप-3 (ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान) की पाबंदियों को हटा दिया गया है। इसके अलावा गुरुवार को ग्रैप-4 की पाबंदियों को हटाया गया था। इस हफ्ते की शुरुआत में धीमी हवाओं, कम तापमान और कोहरे के कारण क्षेत्र में प्रदूषण का स्तर  बढ़ गया था, जिसके बाद वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने ग्रैप के तीसरे और चौथे चरण के तहत कड़े प्रतिबंध लागू कर दिए थे। दिल्ली में बारिश के बाद प्रदूषण के स्तर में गिरावट के बाद गुरुवार को ग्रैप-4 के प्रतिबंधों को हटा लिया गया था।। शुक्रवार को तेज हवाओं के कारण प्रदूषण के स्तर में और कमी आई, जिसके बाद तीसरे चरण की पाबंदियों को भी वापस ले लिया गया है। बता दें ग्रैप के तीसरे चरण में अनावश्यक निर्माण कार्यों पर पाबंदी होती है। ग्रैप के तीसरे चरण के लागू रहने पर स्कूलों में पांचवीं कक्षा तक की पढ़ाई हाइब्रिड मोड में करना अनिवार्य होता है, जिसमें अभिभावकों और बच्चों के पास ऑनलाइन कक्षाएं करने का विकल्प होता है। तीसरे चरण के तहत, दिल्ली और एनसीआर के आसपास के जिलों में बीएस-3 पेट्रोल और बीएस-4 डीजल कारों (4-पहिया वाहन) का उपयोग प्रतिबंधित है। वहीं दिव्यांग व्यक्तियों को इससे छूट दी गई है। इसके साथ ही तीसरे चरण में दिल्ली में बीएस-4 या पुराने मानकों वाले गैर-जरूरी डीजल चालित मध्यम माल वाहनों की आवाजाही पर भी प्रतिबंध है। सर्दियों के दौरान, दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में ग्रैप के तहत प्रतिबंध लागू किए जाते हैं।

Files

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow