भारत ने बनाया वर्ल्ड कप सेमीफाइनल मे सबसे बड़े स्कोर का रिकॉर्ड, न्यूजीलैंड को मिला 398 रनों का टारगेट
मुंबई : आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में आज (15 नवंबर) मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल मुकाबला है. इस मैच में टॉस जीतकर टीम इंडिया ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. रोहित शर्मा का टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला एकदम सटीक साबित हुआ. भारतीय बल्लेबाजों का जहां मन हुआ, वहां उन्होंने न्यूजीलैंड के गेंदबाजों की धुनाई की. भारत ने पहले खेलते हुए 50 ओवर्स में बनाया 397/4 का स्कोर बनाया.
भारत की शुरुआत बेहद शानदार रही. कप्तान रोहित शर्मा (47), शुभमन गिल ( 80) ने शुरुआती 8.2 ओवर्स में 71 रन जोड़ दिए. शुभमन गिल भी अच्छे टच में लग रहे थे, लेकिन वो 79 के स्कोर पर रिटायर्ड हर्ट आउट हो गए. इसके बाद विराट कोहली (117) ने वनडे क्रिकेट इतिहास का 50 शतक जड़ा. इस तरह वो वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले खिलाड़ी बन गए. श्रेयस अय्यर (105) ने भी तूफानी शतक जड़ा. न्यूजीलैंड के सबसे सफल गेंदबाज टिम साउदी रहे, जिन्हें 3 सफलता मिली. हालांकि साउदी बहुत महंगे साबित हुए, उन्होंने अपने 10 ओवर्स में 100 रन दिए. वहीं ट्रेंट बोल्ट को एक विकेट मिला.
भारत ने इसके साथ ही किसी वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में सबसे बड़े स्कोर बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने 26 मार्च 2015 को भारत के खिलाफ ही सेमीफाइनल में सिडनी में 328/7 (50) का स्कोर खड़ा किया था.
Files
What's Your Reaction?






