जज ने महिला वकील के सामने किया 'अंडरगारमेंट' को लेकर कमेंट, मुस्लिम इलाके को बताया 'पाकिस्तान', SC ने मांगा जवाब

Sep 20, 2024 - 16:45
 0  0
जज ने महिला वकील के सामने किया 'अंडरगारमेंट' को लेकर कमेंट, मुस्लिम इलाके को बताया 'पाकिस्तान', SC ने मांगा जवाब

सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने कर्नाटक हाईकोर्ट (Karnataka High Court) के जस्टिस वेदव्यासचार श्रीशानंद  के पाकिस्तान को लेकर किए गए आपत्तिजनक कमेंट पर सख्त रुख अख्तियार किया है. जस्टिस वेदव्यासचार श्रीशानंद ने मकान मालिक-किरायेदार के एक विवाद की सुनवाई करते हुए बेंगलुरु के मुस्लिम बहुल इलाके को 'पाकिस्तान' कहा था. जस्टिस श्रीशानंद ने इस दौरान मामले की पैरावी कर रही महिला वकील के सामने नारी जाति से नफरत करने वाले बयान दिए थे. अब सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में कर्नाटक हाईकोर्ट से रिपोर्ट मांगी है. 

चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (CJI) डीवाई चंद्रचूड़ की अगुवाई वाली 5 जजों की बेंच ने शुक्रवार को कहा कि संवैधानिक कोर्ट में जजों के कमेंट को लेकर सख्त गाइडलाइन बनाए जाने की जरूरत है. सुप्रीम कोर्ट की बेंच ने कहा कि सोशल मीडिया कोर्ट रूम की कार्यवाही को मॉनिटर कर रही है. ऐसे में हमें कोर्ट ऑफ लॉ में कोई भी कमेंट करते समय शालीनता बनाए रखना होगा. इस बेंच में जस्टिस एस खन्ना, जस्टिस बीआर गवई, जस्टिस एस कांत और जस्टिस एच रॉय शामिल हैं

Files

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow