Amanatullah Khan Arrest: अमानतुल्लाह खान का ED ने मांगा 10 दिन का रिमांड, जानिए कोर्ट ने क्या कहा

Amanatullah Khan Arrest दिल्ली वक्फ बोर्ड में भर्ती से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने आप विधायक अमानतुल्लाह खान को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। यहां एजेंसी ने कोर्ट ने 10 दिन का रिमांड मांगा। ईडी ने दलील दी कि मामले से जुड़े अन्य आरोपियों और सुबूतों के साथ उनका आमना-सामना कराना जरूरी है। कोर्ट ने रिमांड पर फैसला सुरक्षित रख लिया है। जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली वक्फ बोर्ड (Delhi Waqf Board) में भर्ती से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किए गए आम आदमी पार्टी विधायक अमानतुल्लाह खान के दस दिन के रिमांड की ईडी ने मांग की है। मामले पर संक्षिप्त सुनवाई कर राउज एवेन्यू की विशेष अदालत ने अपना निर्णय सुरक्षित रख लिया है।
ईडी ने सोमवार को अमानतुल्लाह खान को विशेष न्यायाधीश राकेश सयाल के समक्ष पेश करके दस दिन के रिमांड की मांग की। ईडी ने यह कहते हुए दस दिन के रिमांड की मांग की कि उनका मामले से जुड़े अन्य आरोपियों और सुबूतों के साथ आमना-सामना कराना जरूरी है। वहीं, अमानतुल्लाह खान ने अपनी गिरफ्तारी को चुनौती दी।
Files
What's Your Reaction?






