इंडिया गठबंधन की बैठक से ठीक पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जु खरगे ने राष्ट्रीय गठबंधन समिति गठित की है, विपक्ष के सामने सबसे बड़ी चुनौती सीटों का बंटवारा

इंडिया गठबंधन की बैठक से ठीक पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जु खरगे ने राष्ट्रीय गठबंधन समिति गठित की है. इसमें पांच वरिष्ठ नेताओं को शामिल किया गया है. इस कमेटी में राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल, सलमान खुर्शीद, मुकुल वासनिक और मोहन प्रकाश को शामिल किया गया है. वासनिक को कमेटी का संयोजक बनाया गया है.
अशोक गहलोत और भूपेश बघेल को ऐसे समय में कमेटी में शामिल किया गया है जब हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को राजस्थान और छत्तीसगढ़ में हार का सामना करना पड़ा है. दोनो ही राज्यों में कांग्रेस की सरकार थी. इसके बाद से ही दोनों नेताओं को राष्ट्रीय स्तर पर भूमिका दिए जाने की चर्चा थी.
आज (मंगलवार, 19 दिसंबर) दिल्ली में विपक्षी गठबंधन इंडिया की बैठक हो रही है. इस बैठक में सीट शेयरिंग पर चर्चा होने वाली है. विपक्ष के सामने सबसे बड़ी चुनौती यूपी, पंजाब, दिल्ली, केरल और पश्चिम बंगाल में सीटों का बंटवारा करना है. ऐसे में कांग्रेस ने कमेटी को गठित की है.
Files
What's Your Reaction?






