कौन हैं हरलीन देओल ? किस बात के चर्चे...

हरलीन देओल

Aug 26, 2023 - 07:43
 0  1
कौन हैं हरलीन देओल ? किस बात के चर्चे...

भारतीय क्रिकेट की अपनी खूबसूरती को लेकर चर्चा में रहती हैं...महिला खिलाड़ी हरलीन देओल का परिवार मूल रूप से पंजाब के पटियाला ज़िले का है, जबकि उनकी ननिहाल संगरूर ज़िले में है. लेकिन भारतीय क्रिकेट टीम में हरलीन हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर रही हैं, उनके माता-पिता अभी मोहाली में रहते हैं.

भारतीय टीम की बेहतरीन खिलाड़ी हरलीन के पिता बीएस देओल एक कारोबारी हैं और मां चरणजीत कौर देओल पंजाब सरकार की कर्मचारी हैं.हरलीन के घर का नाम हैरी है और वह बचपन में क्रिकेट नहीं बल्कि फुटबॉल खेला करती थीं. उनकी मां ने बताया कि वह चार साल की उम्र से ही लड़कों के साथ फुटबॉल खेलने लगी थीं.क्रिकेट की तरफ़ मुड़ीं और लड़कों की टीम के साथ क्रिकेट खेलने लगीं. जब स्कूल की क्रिकेट टीम बनी तो हरलीन को टीम में जगह मिली.

देओल की माता चरणजीत कौर के मुताबिक, हरलीन ने पहली बार आठ साल की उम्र में सब जूनियर स्तर के नेशनल क्रिकेट टूर्नामेंट में हिस्सा लिया था. फिर पंजाब की टीम में चयन हो गया और उसके बाद वह अपने खेल को बेहतर करने के लिए गर्ल्स क्रिकेट अकादमी, धर्मशाला से जुड़ गयीं और अब तक अकादमी से जुड़ी हुई हैं....

 

नोट- जानकारी सोशल मीडिया ली गई है 

Files

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow