शिवराज सरकार में भाई भतीजावाद, भ्रष्टाचार वालों को बनाया मंत्री-यश भारतीय

भोपालः शिवराज कैबिनेट के विस्तार पर समाजवादी पार्टी ने निशाना साधा है...सपा नेता यश भारतीय ने इस विस्तार को लेकर भाई भतीजा वाद और भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं...
यश भारतीय ने जो कहा वह
शब्दश आपके सामने पेश कर रहे हैं....
राहुल लोधी
परिवारवाद भाई
भतीजा वाद के विरोध का ढोंग करने वाली भाजपा ने पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती जी के
भतीजे राहुल लोधी को मंत्री बनया है जिसका निर्वाचन जबलपुर हाई कोर्ट ने शून्य
घोषित किया है सुप्रीम कोर्ट से सशर्त निर्वाचन बचा हुआ है जिसमे शर्त है कि राहुल
लोधी को विधानसभा में किसी तरह का वोट डालने का अधिकार नहीं दिया है। निर्वाचन
शून्य झूठी जानकारी देने के कारण हुआ था....
राजेंद्र शुक्ला
नगर पालिक निगम
रीवा ने पूर्व मंत्री एवं विधायक राजेंद्र शुक्ला को 4 करोड़ 95 लाख रुपये वसूली
का नोटिस थमाया है। पूर्व की भाजपा सरकार के कार्यकाल में सड़क निर्माण के दौरान
विस्थापितों को आवास के बदले आवास का आश्वासन विधानसभा चुनाव से पहले शुक्ला
द्वारा दिया गया था। इसको लेकर पंपलेट भी जारी किया गया था। कमिश्नर सभाजीत यादव
ने इस संबंध में प्रमुख सचिव नगरीय विकास को भी जानकारी दी थी। इसके बाद राजेंद्र
शुक्ला ने स्वयं को बचाने के लिए भाजपा महिला मोर्चा को आगे किया और नगर निगम
आयुक्त दफ्तर पहुंचकर आयुक्त को चूड़ी पहनाई गई साथी उन्हें अपमानित किया गया। आज
जब राजेंद्र शुक्ला को मंत्री बनाया गया
है तो किस तरह से अधिकारियों पर दबाव बनाएंगे मनानी करने के लिए साथी ही अपमानित
भी करेंगे उनके अनुसार कार्य नहीं करने पर भी।
गौरी शंकर बिसेन
गौरी शंकर बिसेन का
पिछड़ा वर्ग के लिए क्या योगदान रहा है जो उन्हे मंत्री बनाया गया है, चुनाव प्रचारक दौरान उनका वीडियो वायरल हुआ था
जिसकी शिकायत सपा ने चुनाव अधिकारियों से भी की थी जिसमे फूल छाप साड़ी उन्होंने
बांटी और बोल रहे थे की स्मृति ईरानी जी उनकी बहन है कपड़ा मंत्री रहते हुए
उन्होंने ही ऐसी साड़िया भिजवाई है मतदाताओं को प्रलोभन देने के लिए।
Files
What's Your Reaction?






