कंगना रनौत के निर्देशन में बनी फिल्म इमरजेंसी' में कंगना ने बेहद खुबसूरती से इंदिरा गांधी की निभाई भूमिका

Jan 17, 2025 - 16:11
 0  2
कंगना रनौत के निर्देशन में बनी फिल्म इमरजेंसी' में कंगना ने बेहद खुबसूरती से इंदिरा गांधी की निभाई भूमिका


एक्ट्रेस कंगना रनौत कि  फिल्म ‘इमरजेंसी’ रिलीज हो गई है।  इसमें कंगना ने इंदिरा गांधी का किरदार निभाया है।  बता दें ये फिल्म इंदिरा गांधी के कार्यकाल के उस कठिन समय को दर्शाता   है, जब आपातकाल के 21 महीनों ने भारतीय लोकतंत्र कि बुनियाद को  हिला कर रख दिया था। वहीं  कंगना के निर्देशन में बनी इस  फिल्म में कंगना ने इंदिरा गांधी के किरदार को  बेहद खूबसूरती से निभाया है।

बांग्लादेश के स्वतंत्रता संग्राम से लेकर ऑपरेशन ब्लू स्टार और इंदिरा गांधी की हत्या तक की घटनाएं इस फिल्म में दर्शाई गई हैं। लेकिन फिल्म का असली आधार कि बात करें तो यह मुल रुप से इमरजेंसी के समय पर आधारित है। कंगना का निर्देशन आत्मविश्वास और साहस का उदाहरण है। उन्होंने ऐतिहासिक घटनाओं और मानवीय भावनाओं को बेहद संवेदनशीलता के साथ संतुलित किया है। फिल्म बिना किसी झुकाव के भारतीय राजनीति की जटिलता को साहसिक रूप से सामने लाती है।अभिनय के स्तर पर सह-कलाकारों का काम बेहद प्रभावी रहा है। इसके साथ ही विषाक नायर ने संजय गांधी के विवादास्पद व्यक्तित्व को अपनी एक्टिंग से जिंदा कर दिया है, जबकि अनुपम खेर ने जयप्रकाश नारायण के किरदार में लोकतांत्रिक संघर्ष की सच्चाई को उजागर किया।

महिमा चौधरी ने पुपुल जयकर के किरदार को अपने सहज और गहरे अभिनय से यादगार बना दिया है। मिलिंद सोमन ने सैम मानेकशॉ के किरदार में जान फूंक दी है, वहीं सतीश कौशिक ने जगजीवन राम की भूमिका को पूरे समर्पण के साथ निभाया है।

फिल्म की सिनेमेटोग्राफी ने 70 के दशक के भारत को बखूबी जीवंत किया है। हर सीन प्रामाणिक और असल लगते है। बैकग्राउंड स्कोर और गाने कहानी में न सिर्फ गहराई लाते हैं, बल्कि उसे और भी मजबूत बनाते हैं। “सिंहासन खाली करो” और “सरकार को सलाम है” जैसे गाने फिल्म के अहम संदेश को और मजबूत करते हैं। 

Files

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow