कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी को मिला U/A सर्टिफिकेट, फिल्म में कई सीन्स में किए बड़े बदलाव

अभिनेत्री और राजनेता कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' को CBFC यानि सेन्ट्रल बोर्ड ऑफ़ फिल्म सर्टिफिकेशन U/A सर्टिफिकेट दे दिया गया है। आपको बता दें की फिल्म के बनने के बाद फर्स्ट स्क्रीनिंग और रिलीज के पहले से ही यह विवादों में रहा और देश के अलग अलग हिस्सों में फिल्म के कई हिस्सों को काटने और बदलाव की शर्त रखी गई थी। इस बात की पुष्टि अभिनेत्री कंगना रनौत ने भी किया था।
3 सीन्स डिलीट और 10 बदलाव के बाद मिला सर्टिफिकेट
Emergency will be released : अब फिल्म को U/A सर्टिफिकेट दे दिया गया है लेकिन इस फिल्म में कई सीन्स पर CBFC ने आपत्ति जताई है। इस वजह से फिल्म में कई कट और बदलावों के साथ रिलीज होगी। CBFC ने फिल्म में 3 सीन्स डिलीट करने और 10 बदलाव करने के निर्देश दिए थे। फिल्म में चर्चित सिक्ख दंगे का भी उल्लेख है जिसमे कई सीन्स पर सिख संगठनों ने भी आपत्ति जताई थी। फिलहाल अब फिल्म 'इमरजेंसी' को U/A सर्टिफिकेट मिल चूका है और जल्द ही फिल्म पर्दे पर आने वाली है लेकिन फिल्म की रिलीज की तारीख अभी तक तय नहीं हुई है।
Files
What's Your Reaction?






