‘टाइगर 3’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सोमवार day 2 कि एडवांस बुकिंग का हाल जानिए

यशराज फिल्म्स की ताजा तरीन पेशकश फिल्म ‘टाइगर 3’ ने रिलीज के पहले दिन शुरुआती रुझानों के अनुसार सलमान खान की ही फिल्म ‘भारत’ के पहले दिन के कलेक्शन के आंकड़े को तो पार कर लिया लेकिन फिल्म पहले दिन के कलेक्शन की टॉप फाइव फिल्मों में जगह बनाने से फिर भी चूक गई है। फिल्म का दूसरे दिन का कलेक्शन काफी अहम रहने वाला है। सोमवार की फिल्म की एडवांस बुकिंग भी काफी कमजोर है और अगर ये फिल्म इतवार के मुकाबले सोमवार को उसका आधा भी कारोबार नहीं कर पाई तो ‘टाइगर 3’ और यशराज स्पाई यूनिवर्स के लिए ये हफ्ता काफी मुश्किल भरा गुजरने वाला है।
वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स फ्रेंचाइजी की पिछली ‘पठान’ ने रिलीज के पहले दिन 57 करोड़ रुपये की शानदार ओपनिंग ली थी। इस फिल्म के बाद आई शाहरुख खान की अपनी कंपनी की फिल्म ‘जवान’ का तो ओपनिंग डे रिकॉर्ड ही ऐसा बना है कि जिस तक पहुंचने में अब आने वाली फिल्में हांफ जाया करेंगी। फिल्म ‘जवान’ ने रिलीज के पहले दिन पूरे देश में करीब 75 करोड़ रुपये की ओपनिंग ली थी। सलमान खान की सिनेमाघरों मे रिलीज अब तक की फिल्मों में सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म ‘भारत’ की 42.30 करोड़ रुपये की रही है, और वहां तक पहुंचने में फिल्म ‘टाइगर 3’ कामयाब रही। फिल्म ‘टाइगर 3’ का पहले दिन का कलेक्शन सोमवार सुबह तक आए अनंतिम आंकड़ों के अनुसार 44.50 करोड़ रुपये रहा है।
रविवार को रिलीज हुई फिल्म ‘टाइगर 3’ के तमिल और तेलुगु संस्करणों को दर्शकों ने बिल्कुल तवज्जो नहीं दी है। खबरें ये भी थीं कि यशराज फिल्म्स ने इसके हिंदी संस्करण के सोमवार के शोज आधी रात से ही शुरू कर दिए लेकिन ऐसा कोई शो मुंबई में होता दिखा नहीं। रविवार को फिल्म का पहला शो मुंबई में सुबह छह बजे शुरू हुआ था लेकिन इस शो में फिल्म ‘पठान’ जैसा जोश दर्शकों में नजर नहीं आया। दक्षिण भारत से मिली जानकारी के अनुसार वहां इस फिल्म को लेकर कहीं कोई क्रेज नहीं है। रिलीज के पहले दिन वहां ‘टाइगर 3’ ने सिनेमाघरों मालिकों को काफी निराश किया। फिल्म के तमिल संस्करण की पहले दिन की कमाई 15 लाख रुपये और तेलुगु संस्करण की कमाई सवा करोड़ रुपये ही रही है।
यशराज स्पाई यूनिवर्स की पांचवीं फिल्म ‘टाइगर 3’ भी उसी रास्ते जाते दिख रही है।
गौरतलब है कि सलमान खान की पिछली फिल्म ‘किसी का भाई किसी का जान’ को भी दर्शकों ने नकार दिया था। करीब 300 करोड़ रुपये की लागत से बनी इस फिल्म की ओपनिंग फिल्म को सुपरहिट करने के लिए कम से कम 60 करोड़ रुपये होनी चाहिए थी। लेकिन फिल्म का पहले दिन का कलेक्शन करीब 44.50 करोड़ रुपये ही रहा। फिल्म की सोमवार की दोपहर तक की बुकिंग भी काफी निराशाजनक है और फिल्म का मंडे टेस्ट को लेकर कड़ा संघर्ष जारी है। अगर ये फिल्म सोमवार को 25 करोड़ रुपये के आसपास भी नहीं कमा सकी तो इसकी आगे की राह बहुत कठिन होने वाली है।
टॉप 10 के रिकॉर्ड के मुताबिक सबसे ज्यादा ओपनिंग लेने वाली हिंदी फिल्मों में सलमान खान की फिल्म ‘टाइगर 3’ छठे नंबर पर है।
इसके पहले तक ये तमगा फिल्म ‘भारत’ के पास था जिसने साल 2019 में रिलीज के दिन 42.30 करोड़ रुपये की ओपनिंग ली थी।
Files
What's Your Reaction?






