पीएम मोदी का 14 नवंबर को इंदौर में होगा रोड शो पुलिस बल हुए तैनात

Nov 13, 2023 - 12:44
 0  1
पीएम मोदी का 14 नवंबर को  इंदौर  में होगा  रोड शो पुलिस बल  हुए तैनात

यह रोड शो बड़ा गणपति से शुरू होकर राजबाड़ा पर समाप्त होगी। 

 बता दें कि 2 हज़ार से ज़्यादा का पुलिस बल पूरे समय मौके पर मौजूद रहेगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 नवंबर को इंदौर आने वाले हैं, जहां होने वाले रोड शो को लेकर सुरक्षा के कड़े और पर्याप्त इंतज़ाम किए गए हैं।  यह रोड शो बड़ा गणपति से शुरू होकर राजबाड़ा पर समाप्त होगी। इस दौरान अहिल्या प्रतिमा पर प्रधानमंत्री द्वारा माल्यार्पण किया जाएगा।

बता दें कि सुरक्षा को देखते हुए CCTV कैमरे भी लगाएं गए हैं। वहीं, राजबाड़ा के आसपास इमारत पर पुलिस के जवान तैनात रहेंगे। भारतीय जनता पार्टी के नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे ने भी मीडिया से मुलाकात की। प्रधानमंत्री के रोड शो को लेकर पार्टी स्तर से भी पूरी तैयारी की जा चुकी है। जगह-जगह पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।


जनता में भी दिख रहा उत्साह

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आने को लेकर पार्टी कार्यकर्ता और यहां की जनता में भी उत्साह है।  प्रधानमंत्री का यह दौरा इंदौर की 9 विधानसभा ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश में भाजपा को प्रचंड बहुमत से जीतने में कामयाब होगी माना जा रहा है।

Files

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow