भारतीय बाजार में लॉन्च हुआ लेक्ट्रिक्स एलएक्सएस 2.0 इलेक्ट्रिक स्कूटर

लेक्ट्रिक्स ईवी ने अपने एलएक्सएस 2.0 इलेक्ट्रिक स्कूटर को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत सिर्फ 49,999 रुपये है। कंपनी के अनुसार, यह इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज पर 100 किमी की रेंज प्रदान करता है और इसकी टॅाप स्पीड 50 किमी प्रति घंटा है। इसके साथ ही कंपनी लाइफटाइम बैटरी वारंटी भी दे रही है। कंपनी का दावा है कि बैटरी-सर्विस कार्यक्रम के कारण लेक्ट्रिक्स ईवी के ग्राहक बाकी इलेक्ट्रिक स्कूटर की तुलना में 40 प्रतिशत तक कम भुगतान करेंगे। लेक्ट्रिक्स ईवी में ईवी बिजनेस के प्रेसिजेंट प्रीतेश तलवार ने कहा- इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर का क्रांतिकारी मूल्य निर्धारण रणनीति सरकारी सब्सिडी पर भारी निर्भरता की जरूरतों को समाप्त करता है, जिससे ओईएम और ग्राहक, दोनों के लिए आर्थिक रूप से समाधान सुनिश्चित होता है।