मुजफ्फरनगर में महिला टीचर की शर्मनाक करतूत

Aug 26, 2023 - 12:36
 0  1
मुजफ्फरनगर में महिला टीचर की शर्मनाक करतूत

यूपी के मुजफ्फरनगर के एक स्कूल का बेहद हैरान करने वाला वीडियो वायरल हो रहा है...इस वीडियो में एक प्राइवेट स्कूल की टीचर क्लास में एक बच्चे को बाकी बच्चों से पिटवा रही है...कई बच्चे बारी-बारी से उठकर आते हैं वहां खड़े एक बच्चे को थप्पड़ मारते हैं…इतना ही नहीं टीचर बाकी बच्चों से ये तक कह रही है कि जोर से थप्पड़ क्यों नहीं मार रहे…दावा किया जा रहा है कि जिस बच्चे को बाकी छात्र थप्पड़ मार रहे हैं, वो मुस्लिम है...मुजफ्फरनगर पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई की बात कही है...राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो ने भी इस वीडियो के सामने आने के बाद मामले का संज्ञान लिया है...वहीं बच्चे के पिता ने उसे स्कूल से निकालने का फैसला किया है...बच्चे के पिता का का कहना है कि, "टीचर ने बच्चों के बीच विवाद करवाया था... हमने समझौता कर लिया है...मैं शिक्षक के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं कराना चाहता...हमने जो फीस चुकाई थी उसे वापस लेकर अपने बच्चे को इस स्कूल से निकालने का फैसला किया है...मैं नहीं चाहता कि मुझे बार-बार पुलिस या कोर्ट में बुलाया जाए, मैं इन सब में नहीं पड़ना चाहता...इधर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने इस घटना को लेकर बीजेपी पर हमला बोला है…

 

राहुल का बीजेपी पर निशाना

इस मामले में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, "मासूम बच्चों के मन में भेदभाव का जहर घोलना, स्कूल जैसे पवित्र स्थान को नफरत का बाजार बनाना, एक शिक्षक देश के लिए इससे बुरा कुछ नहीं कर सकता...ये बीजेपी का फैलाया वही केरोसिन है जिसने भारत के कोने-कोने में आग लगा रखी है...बच्चे भारत का भविष्य हैं- उनको नफरत नहीं, हम सबको मिल कर मोहब्बत सिखानी है...।

असदुद्दीन ओवैसी ने क्या कहा?

एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने भी बच्चे की पिटाई का वीडियो शेयर करते हुए यूपी की योगी सरकार को निशाने पर लिया...उन्होंने ट्वीट कर लिखा, "ये वीडियो उत्तर प्रदेश का है. टीचर एक मुसलमान बच्चे को क्लास के बाकी बच्चों से पिटवा रही है, और इस पर फक्र भी कर रही है...।

प्रियंका गांधी ने जताई चिंता

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी इस मामले को लेकर ट्वीट किया है...उन्होंने लिखा, "हम अपनी आने वाली पीढ़ियों को कैसा क्लासरूम, कैसा समाज देना चाहते हैं? जहां चांद पर जाने की तकनीक की बातें हो या नफरत की चहारदीवारी खड़ी करने वाली बातें, विकल्प एकदम स्पष्ट है... नफरत तरक्की की सबसे बड़ी दुश्मन है...हमें एकजुट होकर इस नफरत के खिलाफ बोलना होगा...अपने देश के लिए, तरक्की के लिए, आने वाली पीढ़ियों के लिए...।

Files

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow